MP IAS Transfer: एमपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले, मनीष सिंह बनाए गए तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव

अर्चना सोलंकी को कार्मिक विभाग में उप सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में सदस्य संदीप केरकेट्टा को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में सोमवार को 5 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जबकि 4 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. मनीष सिंह को सरकार ने तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. वहीं जीवी रश्मि महिला बाल विकास की सचिव बनी हैं. जबकि अभिलाष मिश्रा उज्जैन नगर निगम के आयुक्त बन गए हैं.

इसके अलावा अर्चना सोलंकी को कार्मिक विभाग में उप सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में सदस्य संदीप केरकेट्टा को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. उन्हें प्रबंध संचालक बीज निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव खेल युवा कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे.

स्टडी लीव से वापस लौटे हैं 2 अधिकारी

IAS अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है. अभिलाष मिश्रा 2017 बैच के अधिकारी हैं. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. उनमें मनीष सिंह और जीवी रश्मि दोनों स्टडी लीव से वापस लौटे हैं. वापस लौटते ही अधिकारियों को नई जिम्मेदरी सौंपी गई है.

70 अपर कलेक्टर के भी हुए ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में सोमवार का दिन अधिकारियों के ट्रांसफर का रहा. 5 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ ही 70 अपर कलेक्टर और 107 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का भी तबादला किया गया. शासन की तरफ से अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी की गई है.

ये भी पढे़ं: MP News: कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की बढ़ी मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- रेप केस की फिर से होगी जांच

ज़रूर पढ़ें