MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट, मुरैना में सोलर प्लांट समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP Cabinet Meeting: विधानसभा की कार्यवाही से पहले आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होगी. कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
MP Cabinet meeting was held under the chairmanship of CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग

MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा परिसर में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में जबलपुर के रांझी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल और मुरैना में सोलर एनर्जी प्लांट के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. इसके साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी.

जबलपुर को मिली बड़ी सौगात

मंत्रिपरिषद की बैठक में जबलपुर को बड़ी सौगात दी गई है. जबलपुर के रांझी में 100 बिस्तर वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के हॉस्पिटल के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया गया है.

600 मेगावॉट बिजली संयंत्र

कैबिनेट मीटिंग में मुरैना के लिए अहम फैसला लिया गया है. 600 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू हो जाएगा. इससे मुरैना समेत आसपास के जिलों में बिजली की समस्या कम होगी. जहां एक तरफ कंपनियों की तरफ से खरीदी जाने वाली बिजली के भुगतान के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से गारंटी दिए जाने के प्रस्ताव पर मोहन कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चौथे चरण को भी मंजूरी दी गई है.

ज़रूर पढ़ें