MP News: ‘2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों को NPS के तहत लाया गया, OPS पर कोई प्रस्ताव नहीं’, कांग्रेस के सवाल पर जगदीश देवड़ा का जवाब

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने पुरानी पेंशन बहाली का मामला उठाया था. जिसको लेकर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने जवाब दिया.
File Photo

File Photo

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है. सत्र के दौरान पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया है. कांग्रेस के सवाल पर सरकार की तरफ से मध्य प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने जवाब दिया. उन्होंने नई और पुरानी पेंशन योजना को लेकर चर्चा की. कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने सवाल पूछा था कि जब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में पुरानी पेंशन योजना बहाली पर काम हो रहा था तो मध्य प्रदेश पीछे कैसे रह गया.

‘OPS को लेकर वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है’

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने पुरानी पेंशन बहाली का मामला उठाया. पटेल ने कहा कि प्रदेश में 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में कब लाया जाएगा. जिसका जवाब देते हुए डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने कहा, ‘2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (NPS) के अंतर्गत लाया गया,. OPS को लेकर वर्तमान न कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.’

मेट्रोपॉलिटन इलाका पांच-पांच शहरों को मिलाकर बनाया है

सत्र की शुरुआत झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसके बाद प्रश्न काल शुरू हुआ. आज सदन में मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर भी चर्चा की गई. मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर चर्चा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि परमात्मा की कृपा से इंदौर की गति जेट विमान की तरह चल रही है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर चारों टाउन बड़ी-बड़ी स्थिति में बड़ी-बड़ी संभावनाएं रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने मेट्रोपॉलिटन इलाका पांच-पांच शहरों को मिलाकर बनाया है. मास्टर प्लान को लेकर झगड़ा लैंडयूज को लेकर होता है. हम क्षेत्र आधार विकास को लेकर योजना पर काम कर रहे हैं. यह आगामी समय में 10-12 जिलों का नया मॉडल बनेगा.

मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 25 साल की प्लानिंग को लेकर यह व्यवस्था की गई है. अगले 25 साल की स्थिति को ध्यान में रखकर एक्ट बनाया गया है.

ये भी पढे़ं: त्योहारों को लेकर भोपाल जिला प्रशासन ने जारी किये निर्देश, 16 फीट से ऊंची प्रतिमाएं चल समारोह में नहीं होगी शामिल

ज़रूर पढ़ें