320 KM स्पीड, एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस…भारत की पहली बुलेट ट्रेन में सफर कितना महंगा?
प्रतीकात्मक तस्वीर
Bullet Train: क्या आप कभी एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए घंटों ट्रेन में बैठे-बैठे ऊब गए हैं? क्या आपको लगता है कि काश सफर और जल्दी खत्म हो जाता? अगर हां, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी. भारत बहुत जल्द अपनी पहली बुलेट ट्रेन का स्वागत करने वाला है, और यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि रफ्तार और सुविधा का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है.
अभी तक हम जिन ट्रेनों में सफर करते हैं, उनकी अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटे तक होती है, लेकिन यह नई बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यानी, मुंबई और अहमदाबाद के बीच का 508 किलोमीटर का सफर, जिसमें अभी 6-7 घंटे लगते हैं, वो सिर्फ 2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा. सोचिए, एक सुबह आप मुंबई में नाश्ता करें और दोपहर का खाना अहमदाबाद में. यह किसी सपने से कम नहीं होगा.
कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन?
यह बुलेट ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन से शुरू होकर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स तक जाएगी. रास्ते में यह कुल 12 स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें गुजरात में 8 और महाराष्ट्र में 4 स्टेशन होंगे. गुजरात में अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी जैसे शहर कवर होंगे, जबकि महाराष्ट्र में बोईसर, विरार और ठाणे जैसे स्टेशन शामिल होंगे.
कितना महंगा होगा सफर?
अभी तक किराए की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि यह 2,500 से 3,000 रुपए के बीच हो सकता है. यह हवाई जहाज के किराए से थोड़ा कम हो सकता है. बुलेट ट्रेन में बैठने का अनुभव भी खास होगा. आरामदायक सीटें, पूरी तरह से वातानुकूलित कोच और साफ-सफाई, यह सब कुछ इस सफर को और भी शानदार बना देगा.
यह भी पढ़ें: EMI कम होने का इंतज़ार कर रहे हैं आप? इस बार RBI की ‘नो चेंज’ पॉलिसी, रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव
कब तक शुरू होगी यह सेवा?
इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. रेलवे ट्रैक और स्टेशन बनाने का काम जोरों पर है. हालांकि, अभी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद है कि 2026 तक भारत की यह पहली बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी.
जापान की शिंकानसेन, चीन की सीआरएच जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों ने उन देशों में यात्रा को पूरी तरह बदल दिया है. अब यह मौका भारत का है. इस बुलेट ट्रेन से न केवल हमारा सफर आसान होगा, बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगी, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी और अर्थव्यवस्था को भी गति देगी.