Indore: राजा रघुवंशी के भाई की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ शिकायत, सचिन के परिवार वाले थाने पहुंचे

रघुवंशी परिवार के लोगों ने मीडिया से कोई कोई बात नहीं की. एक दिन पहले ही महिला ने रघुवंशी परिवार के घर पहुंचकर हंगामा किया था.
File Photo

File Photo

Indore News: इंदौर में राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है. सचिन रघुवंशी और उसके भाई विपिन रघुवंशी की पत्नी राजेंद्र नगर थाने पहुंची है.

हालांकि इस दौरान रघुवंशी परिवार के लोगों ने मीडिया से कोई कोई बात नहीं की. एक दिन पहले ही महिला ने रघुवंशी परिवार के घर पहुंचकर हंगामा किया था.

महिला को देखकर सचिन घर से भाग गया था

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला मंगलवार को बच्चे को लेकर सचिन के घर पहुंची थी. इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला ने कहा कि मेरा अपना कोई घर नहीं है, इसलिए मुझे इस घर में जगह दी जाए. वहीं महिला को देखते ही सचिन रघुवंशी कार लेकर घर से भाग गया था.

मंगलवार को महिला ने सचिन रघुवंशी के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला ने कहा, ‘अगर सचिन के घर में जगह नहीं मिली तो मैं बाहर ही बैठकर धरना दूंगी.’

पिछले दिनों में महिला ने बच्चे की DNA रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए दावा किया था कि बच्चे की DNA रिपोर्ट सचिन रघुवंशी से मैच कर रही है. इससे पता चलता है कि ये बच्चा सचिन रघुवंशी का है.

ये भी पढ़ें: Sehore: कुबेरेश्वर धाम में लाखों की भीड़, बदइंतजामी से श्रद्धालु परेशान, एक बच्ची बेहोश; कई लोग परिवार से बिछड़े

महिला को मंगलसूत्र पहनाते हुए वीडियो सामने आया

इंदौर में सचिन रघुवंशी को खुद की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो सामने आए हैं. वीडियों में सचिन रघुवंशी महिला को मंगलसूत्र पहनाते हुए दिखाई दे रहा है. इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में सचिन रघुवंशी और महिला करवाचौथ मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला का दावा है कि सचिन रघुवंशी ने उसके साथ शादी करने के बाद परिवार वालों के दबाव में दूसरी शादी कर ली. सचिन रघुवंशी से उसका एक बच्चा भी है.

ज़रूर पढ़ें