MP News: हेलमेट की जगह दूध के डिब्बे का ढक्कन पहनकर भराया पेट्रोल, प्रशासन ने सील किया पंप
बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर प्रशासन का एक्शन
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दूध वाला पेट्रोल पंप पर दूध के डिब्बे का ढक्कन पहनकर टू-व्हीलर में पेट्रोल भरवाते नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने जांच के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है.
प्रशासन ने लिया एक्शन
इंदौर प्रशासन ने नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बड़ी कार्रवाई की है. इसी पेट्रोल पंप पर दूध बांटने वाले ने हेलमेट की जगह दूध के डिब्बे के ढ़क्कन का इस्तेमाल करके पेट्रोल भरवा रहा था. दूध वाले का इस तरह पेट्रोल भरवाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इंदौर प्रशासन ने वायरल वीडियो में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. जांच में मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप नेमावर रोड, उद्योग नगर स्थित कमोदिनी इंटरप्राइजेज का पाया गया. जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.
नो हेलमेट, नो पेट्रोल
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने 1 अगस्त से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत नो हेलमेट, नो पेट्रोल लागू किया था. इसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए गए थे. ऐसे में पेट्रोल पंप कर्मचारी द्वारा हेलमेट के जगह दूध का ढक्कन इस्तेमाल करने वाले को पेट्रोल देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देखा गया कि पेट्रोल पंप द्वारा नियम का उल्लंघन किया गया जा रहा है. आदेश के विरुद्ध बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर इंदौर प्रशासन ने एक्शन लिया है.
क्या है वायरल वीडियो?
इंदौर के नेमावर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एक दूध वाले के पेट्रोल भरवाने के अनोखे अंदाज का वीडियो का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि एक दूध बांटने वाला पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा था. दूध वाले के पास हेलमेट ना होने पर दूध वाले ने अजब गजब तरकीब लगा डाली और दूध के ढक्कन को ही हेलमेट जैसे पहन लिया. वायरल वीडियो में आगे दूध वाले की इस हरकत पर पंप कर्मचारी हस्ते हुए नजर आई. नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश के बावजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी उस दूध वाले को पेट्रोल देती नजर आ रही है.