Chhattisgarh: मानसिक अस्वस्थता के कारण पिता और दादी की हत्या करने वाले युवक को हाई कोर्ट ने किया बरी
हाईकोर्ट
CG News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने करेलीबाड़ी धमतरी में दोहरे हत्याकांड के आरोपित महेश कुमार वर्मा को मानसिक अस्वस्थता के आधार पर हत्या के आरोपों से बरी कर दिया है. हाई कोर्ट ने कहा कि घटना के समय युवक का मानसिक संतुलन सही नहीं था, जिसके चलते वह अपराध का दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.
मानसिक अस्वस्थता के कारण पिता और दादी की हत्या
अप्रैल 2021 में महेश ने अपने पिता पन्नालाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा की हत्या कर दी थी. घटना के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. बाहर निकलने पर उसने खुद को भगवान का अवतार बताते हुए हिंसक और विचित्र व्यवहार करना शुरू कर दिया था. स्वजन ने बताया कि महेश की मानसिक स्थिति काफी समय से ठीक नहीं थी और रायपुर के मानसिक रोग चिकित्सालय में डेढ़ साल से उसका इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़े- CG News: बिलासपुर के NTPC प्लांट में मेंटेनेंस के समय बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत की आशंका
पुलिस ने नहीं कराई मानसिक जांच, कोर्ट ने माना गंभीर चूक
मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पाया कि पुलिस ने आरोपित की मानसिक स्थिति को लेकर किसी विशेषज्ञ से जांच नहीं कराई और न ही इलाज से संबंधित दस्तावेज ट्रायल कोर्ट में पेश किए. वहीं, आरोपित की मां और अन्य स्वजन ने स्पष्ट रूप से गवाही दी कि महेश मानसिक रूप से अस्वस्थ है.