Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को बड़ी सौगात, सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे 27वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खाते में इस बार 1500 रुपये की राशि जारी की जाएगी. महीने की किस्त 1250 रुपये के साथ 250 रुपये अतिरिक्त होंगे. अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के अवसर पर शगुन के रूप में अंतरित किए जाएंगे
ladli behna yojana

लाडली बहना योजना (फाइल तस्वीर)

Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. सीएम मोहन यादव गुरुवार को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में एक कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में अगस्त महीने की 27वीं किस्त जारी करेंगे. लाडली बहनों के खाते में 1859 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी.

इस बार 1500 रुपये मिलेंगे

लाडली बहनों के खाते में इस बार 1500 रुपये की राशि जारी की जाएगी. महीने की किस्त 1250 रुपये के साथ 250 रुपये अतिरिक्त होंगे. अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के अवसर पर शगुन के रूप में अंतरित किए जाएंगे. इस योजना में वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ की राशि का व्यय किया गया है.

उज्ज्वला योजना की राशि जारी करेंगे

सीएम डॉ. मोहन यादव नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के LPG कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे. योजना के तहत् मुख्यमंत्री 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये 43.90 करोड़ रुपये की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे. इसके साथ ही सीएम यहां रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: जन विश्वास बिल 2.0 विधानसभा में पारित, कांग्रेस MLA सोहनलाल वाल्मीकि बोले- एक साल बाद भी सुधार नहीं

इस दीवाली से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया था कि दीवाली पर लाडली बहना योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति महीने की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3,000 रुपये प्रति महीने राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी.

ज़रूर पढ़ें