Ladli Behna Yojana 27th Kist: लाडली बहना योजना के पैसे आपके खाते में आए या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस
फाइल इमेज
Ladli Behna Yojana 27th Kist: 7 अगस्त का दिन मध्य प्रदेश की महिलाओं पर बड़ी-सी खुशी लेकर आया. रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ही उनके खाते में 1250 रुपए के साथ-साथ राखी के शगुन के 250 रुपए भी पहुंच गए हैं. CM डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ लाडली बहनों के खाते में यह पैसे ट्रांसफर किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपए भी जारी किए हैं. अगर आपके पास भी अब तक बैंक की तरफ से किस्त के पैसे पहुंचने का मैसेज नहीं आया है तो घबराइए मत. आप घर बैठे भी अपने किस्त आने के स्टेटस चैक कर सकती हैं. जानें कैसे-
लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी
CM मोहन यादव ने 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाडली बहनों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर किए. इसके अलावा उन्होंने बहनों के खाते में राखी के पर्व के लिए शगुन के 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी ट्रांसफर की. यानी इस बार लाडली बहनों के खाते में 1250 की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए. इसके अलावा उन्होंने 28 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए.
घर बैठे चेक करें स्टेटस
- घर बैठे लाडली बहना योजना की किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘एप्लिकेशन और पेमेंट के स्टेटस’ पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आईडी भरें.
- इसके बाद कैप्चा भरें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालें.
- मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करने के बाद आपकी किस्त की पूरी जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी.