दिग्विजय सिंह को देखकर स्टेज से नीचे उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, हाथ पकड़कर ले जाने का VIDEO आया सामने
दिग्विजय सिंह को देख मंच से उतरे सिंधिया
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो प्रदेश की राजनीति में शिष्टाचार का बखान कर रही है. एक निजी कार्यक्रम में जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व CM दिग्विजय सिंह आमने-सामने आए तो सिंधिया मंच से नीचे उतर गए. उन्होंने पूर्व CM दिग्विजय सिंह का अभिवादन किया और उनका हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर ले गए.
‘माफ कीजिए, मैंने आपको देखा नहीं…’
पूर्व CM दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेज पर बैठे थे, जबकि पूर्व CM दिग्विजय सिंह दर्शकदीर्घा में बैठे थे. इस दौरान जैसे ही मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह पर पड़ी तो वह तुरंत स्टेज से नीचे उतर आए.
सिंधिया ने हाथ जोड़कर सबसे पहले पूर्व CM दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह का अभिवादन किया. इसके बाद कहा- ‘माफ कीजिए, मैंने आपको देखा नहीं…’ और दिग्विजय सिंह का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर ले गए.
भोपाल | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देखकर मंच से BJP नेता उतरेज्योतिरादित्य सिंधिया, हाथ पकड़कर ले गए#MadhyaPradesh #Bhopal #Congress #BJP #DigvijaySingh @JM_Scindia pic.twitter.com/oXQR4abBCZ
— Vistaar News (@VistaarNews) August 8, 2025
चर्चाओं में सिंधिया-दिग्विजय की मुलाकात
निजी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व CM दिग्विजय सिंह की इस मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चाएं हो रही हैं. यूं तो दिग्विजय सिंह और उनके परिवार ने सिंधिया को खूब प्यार दिया, लेकिन 2018 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी तो दोनों के बीच तनातनी सामने आई.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया था कि वह कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठेंगे. इसके पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह की मुलाकात का वीडियो सामने आया था.