रायपुर की सड़कों पर कचरा फेंकने वालों की खैर नहीं… अब सीधे मोबाइल पर आ रहा है लंबा फाइन
रायपुर नगर निगम
Raipur: रायपुर नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर सख्त रुख अपना लिया है. प्रदेश में पहली बार गंदगी फैलाने वालों पर ई-चालान जारी करने की शुरुआत की गई है. जुलाई के आखिरी सप्ताह में इस अभियान की शुरूआत की गई थी और अभियान के तहत पिछले एक हफ्ते में 1861 लोगों को ई-नोटिस भेजे जा चुके हैं. ये अपने आप में अनोखी पहल है.
एक सप्ताह में 1861 लोगों का चालान
नगर निगम की टीम ने खुले में कचरा फेंकने, निर्माण कार्यों में ग्रीन नेट न लगाने, सड़क पर मलबा छोड़ने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग ना करने, अस्पतालों द्वारा मेडिकल वेस्ट नष्ट न करने जैसे मामलों में लोगों की पहचान की है. 1861 से ज्यादा लोगों को मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-चालान भेजे गए और 22.23 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. निगम ने ट्रैफिक चालान की तर्ज पर एक मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिसमें फोटो अपलोड करते ही जुर्माने की राशि निर्धारित हो जाती है. अब तक मैन्युअल चालान में सेटिंग की शिकायतों के बाद यह डिजिटल सिस्टम लागू किया गया है.
जुर्माना नहीं भरने पर प्रॉपर्टी टैक्स में एड होगी राशि
यदि कोई व्यक्ति जुर्माना नहीं भरता है तो यह राशि उसके प्रॉपर्टी टैक्स में जोड़ दी जाएगी. इसके बिना सालाना टैक्स की रसीद जारी नहीं होगी. वहीं, यदि किसी अन्य ने किसी के घर के सामने कचरा फैलाया और गलत चालान भेजा गया तो आपत्ति दर्ज कर इसे 24 घंटे में निरस्त भी कराया जा सकता है. रायपुर नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के अनुसार, यह कदम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया है. नगर निगम का दावा है कि यह कदम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया है. हालांकि, इससे कितने लोग जागरूक होते हैं और शहर कितना स्वच्छ हो पाता है यह देखना होगा.