Mauganj: विस्तार न्यूज़ की खबर का असर, सुसाइड प्वाइंट के नाम से बदनाम बहुती वॉटरफॉल की बदलेगी तस्वीर, कलेक्टर ने भेजा 10 करोड़ का प्रस्ताव
बहुती वॉटरफॉल
Bahuti Waterfall: मऊगंज जिले में 640 फीट की गहराई में गिरती जलधारा जहां एक ओर मध्यप्रदेश का खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों में से एक है, वहीं दूसरी ओर कई लोगों की जान भी ले चुकी है. बहुती वॉटरफॉल में सुसाइड प्वाइंट के नाम मे बदनाम जगह को लेकर दिखाई गई विस्तार न्यूज़ की खबर का असर देखने को मिला है. कलेक्टर ने इस खतरनाक लेकिन खूबसूरत जगह को एक सुरक्षित पर्यटन स्थल में बदलने के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है.
विस्तार न्यूज़ की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन
बहुती वॉटरफॉल में हो रही मौतों की खबरों को लेकर विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर को दिखाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. मऊगंज जिले का बहुती वाटरफॉल जहां 640 फीट की गहराई में सेलार नदी की गर्जना समा जाती है. बहुती वॉटरफॉल एक ऐसा स्थान है, जहां कैमरा भी ठहर जाए. लेकिन एक पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. बहुती वॉटरफॉल की खौफनाक खूबसूरती अब तक सिर्फ कैमरों में कैद होती रही है, लेकिन अब प्रशासन की नजर भी इस पर पड़ी है. विस्तार न्यूज़ की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है. खंडहर भवन की मरम्मत की जा रही है. रेलिंग लगाई जा रही है और टॉयलेट चालू कर दिया गया है.
जल्द ही यहां सुरक्षा की दृष्टि से चौकी बनाई जाएगी और सिर्फ इतना ही नहीं कलेक्टर ने 10 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रस्ताव सरकार को भेजा है ताकि इस खूबसूरत और खतरनाक जगह को एक संरक्षित पर्यटन स्थल में बदला जा सके.
‘आय के साथ ही कर्मचारियों को पेमेंट भी दिया जाएगा’
वॉटरफॉल में ग्राम पंचायत और PWD के जरिए मरम्मत और रेलिंग का काम किया जा रहा है. वहीं बहुती जलप्रपात पहुंचे मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि यहां जल्द ही हम एक चौकी और रेस्टोरेंट के साथ रेस्ट हाउस संचालित करवाएंगे. जिससे आय का साधन बन सके और यहां के कर्मचारियों को पेमेंट भी दिया गया. इसके साथ ही यहां एक सुंदर पार्क को बनवाया जाएगा
ये भी पढ़ें: एक्सीडेंट प्रूफ होगा MP-UP में 790 किलोमीटर रेल ट्रैक, 2 ट्रेनों के टकराव को रोकेगा कवच सिस्टम