Gwalior हिट एंड रन मामले में ASI परमाल सिंह पर FIR दर्ज, नशे में धुत होकर कार से 6 लोगों को कुचला था

आरोपी ASI परमाल सिंह ने 2 बाइक और एक ई-रिक्शा में टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे
Accused ASI Parmal Singh had fled after hitting the bike riders.

आरोपी ASI परमाल सिंह बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया था.

Gwalior hit and run case: ग्वालियर में हिट एंड रन मामले में आरोपी ASI परमाल सिंह पर FIR दर्ज की गई है. सिटी सेंटर इलाके में गुरुवार रात आरोपी ASI परमाल सिंह ने कार से 6 लोगों को कुचल दिया था. जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था. वहीं घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में ASI परमाल सिंह के खिलाफ काफी गुस्सा है.

2 बाइक और एक ई-रिक्शा में मारी थी टक्कर

पूरा मामला गुरुवार रात का है. यहां सिटी सेंटर होटल सेंटर पार्क के पास आरोपी SAF ASI परमाल सिंह ने 2 बाइक और एक ई-रिक्शा में टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे, जिनमें 3 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. ये घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पास हुई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ASI परमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

नशे में धुत आरोपी ASI ने तेज रफ्तार क्रेटा कार से 6 लोगों को कुचल दिया था. यह हादसा होटल सेंटर पार्क के पास हुआ, जो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में आता है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. लोगों का कहना है कि जब पुलिसवाले ही शराब पीकर इस तरह से गाड़ी चलाएंगे और राह चलते लोगों को कुचल देंगे, तो जनता को सुरक्षा कौन देगा.

ये भी पढ़ें: Bhopal: अयोध्या बायपास 10 लेन पर 12 हजार पेड़ कटेंगे, NGT ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा

ज़रूर पढ़ें