जब भरे मंच से CM मोहन यादव ने कहा- ‘पत्नी को छोड़कर सभी का आशीर्वाद चाहता हूं…’
MP News: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव रक्षाबंधन के पर्व पर उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. ‘रक्षाबंधन पर्व’ में उन्होंने महिलाओं से राखी बंधवाई. साथ ही प्रदेश की 4.50 करोड़ बहनों को बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने भरे मंच से कहा कि सिर्फ पत्नी को छोड़ कर प्रदेश की सभी उनकी बहनें हैं. उन्हें अपनी पत्नी को छोड़कर सभी का आशीर्वाद चाहिए.
बहनों ने CM मोहन यादव को झुलाया झूला
उज्जैन में CM डॉ. मोहन यादव ने बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर बहनों ने भाई के लिए झूले को भी सजाया. इस दौरान CM मोहन यादव ने झूला भी झूला.
‘पत्नी को छोड़कर…‘
इस मौके पर CM मोहन यादव ने कहा- ‘प्रदेश की सभी महिलाएं मेरी बहने हैं सिर्फ मेरी पत्नी को छोड़कर. मैं सालों से प्रदेश की बहनों के बीच इस पवित्र रिश्ते को रक्षाबंधन के मौके पर राखी के डोर में रिश्ते को मजबूत करते आया हूं. मेरे दोनों हाथ मेरी बहनों की राखी से भर जाते हैं.’ इसी दौरान CM डॉ. मोहन यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘मेरी पत्नी को छोड़कर सभी का आशीर्वाद चाहता हूं.’
109 करोड़ से अधिक विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
इस कार्यक्रम के दौरान CM मोहन यादव ने 109 करोड़ से अधिक विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया. उन्होंने 26 करोड़ 35 लाख की लागत से तैयार होने वाले सांदीपनि जीवाजीगंज विद्यालय भवन, 47 करोड़ 15 लाख की लागत से तैयार होने वाले सांदीपनि विद्यालय जल सेवा निकेतन, 11 करोड़ 47 लाख की लागत से तैयार होने वाले शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय भवन, मोदी का चोपड़ा मावड़ी का जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य (8 करोड़ 10 लाख) और नृसिंहघाट तिराहा से झालरिया मठ होते हुए रामघाट तक सड़क निर्माण लागत 3 करोड़ 78 लाख रुपए) का भूमिपूजन किया.
इसके अलावा 1 करोड़ 51 लाख की लागत वाले पॉलिटेक्निक कॉलेज में वर्कशॉप एवं कम्प्यूटर लैब और 9 करोड़ 99 लाख की लागत वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अधिकारी-कर्मचारी आवास गृह ईओडब्ल्यू यूनिट का लोकार्पण किया.