MP News: ऐसे पढे़गा इंडिया? सरकारी स्कूल में 4th क्लास के बच्चे से पैर दबवा रहीं मैडम, VIDEO वायरल

Bhopal News: भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी स्कूल में एक मैडम 4th क्लास के बच्चे से अपने पैर दबवाते नजर आ रही हैं. जब उनसे सवाल किया गया तो मैडम ने कहा कि क्लास के गड्ढे में पांव मुड़ गया था. बच्चे ने ही सहारा दिया.
bhopal_viral

टीचर ने बच्चे से दबवाए पैर

Bhopal News: कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया… जब क्लास के बच्चों को पढ़ाने के बजाय टीचर ही उनसे अपने पैर दबवाने लगे? पूरा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल की मैडम 4th क्लास के बच्चे से क्लासरूम में पैर दबवाते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं.

मैडम ने क्लासरूम में दबवाए पैर

पूरा मामला भोपाल के गांधी नगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय का है. यहां स्कूल में मैडम चौथी क्लास के बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लासरूम में एक छात्र से अपने पैर की मालिश करवाते हुए नजर आईं.

वायरल हुआ वीडियो

इस पूरे मामले को लेकर जब टीचर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्लास के गड्ढे में पैर फंसकर मुड़ गया था. छात्र ने ही सहारा दिया और वह इसलिए पैर दबा रहा था.

क्लास में मच रहा था शोर

जानकारी के मुताबिक स्कूल में लंच के बाद ज्यादातर कक्षाओं में बच्चे शांतिपूर्वक पढ़ रहे थे, लेकिन कक्षा 4 में शोर था. पूरे स्कूल में सिर्फ यही एक क्लास है, जहां बच्चे जमीन पर बैठते हैं. वारयल वीडियो में नजर आ रहा है कि क्लास में एक महिला शिक्षिका कुर्सी पर बैठी हैं, जिन्होंने अपना पैर दूसरी कुर्सी पर रखा था और उसी कक्षा का एक बच्चा उनके पैर की मालिश कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कम हुई MP से UP और बिहार की दूरी! सिर्फ 8 घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ, पटना के लिए भी दौड़ेगी वंदे भारत

शिक्षिका का दावा- गड्ढे में पैर मुड़ने से दर्द हुआ

महिला शिक्षिका ने सफाई दी कि कक्षा में प्रवेश के दौरान गेट पर टूटी टाइल्स के गड्ढे में उनका पैर मुड़ गया था. बच्चों ने उन्हें संभाला और कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद एक बच्चा उनके पैर दबाकर दर्द कम करने की कोशिश कर रहा था.

ज़रूर पढ़ें