Kanker: नशे में धुत युवक ने भगवान की मूर्तियों के साथ की अभद्रता… वायरल वीडियो पर बोले सीएम- गलत करने वालों पर होगी कार्रवाई

kanker: कांकेर में भगवान श्रीराम और हनुमान जी मूर्तियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो 3 युवक मूर्तियों के साथ अभद्रता व्यवहार करते नजर आ रहे है.
kanker News

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

kanker: कांकेर में भगवान श्रीराम और हनुमान जी मूर्तियों के साथ अभद्रता का मामला सामने
आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो 3 युवक मूर्तियों के साथ अभद्रता व्यवहार करते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बता दें कि ये वीडियो नवागांव स्थित इशानवन राम वाटिका का बताया जा रहा है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं जैसे ही ये मामला सामने आया कांकेर व फरसगांव पुलिस की संयुक्त टीम सुबह से आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी. इसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों कर लिया. सभी को फरसगांव थाना लाया गया है. बता दें कि कोंडागांव ASP के.डी. पटेल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

आरोपियों का नाम

1- संजू मरकाम, उम्र 21 वर्ष, निवासी- ग्राम आलोर (फरसगांव)

2- लोचन चक्रधारी, उम्र 25 वर्ष, निवासी- ग्राम आलोर (फरसगांव)

3- शिवलाल कोर्राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी- ग्राम आलोर (फरसगांव)

4- संजीत मरकाम, उम्र 17 वर्ष, निवासी ग्राम- आलोर (फरसगांव)

गलत करने वालों पर होगी कार्रवाई – CM साय

CM विष्णु देव साय सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए रवाना होने के पहले कांकेर जिले में प्रभु श्री राम के मूर्ति को मारने वाले वायरल वीडियो पर कहा कि, जो भी गलत काम करेगा उस पर कार्रवाई होगी.

ज़रूर पढ़ें