बार-बार बदल रही ट्रेन से लापता अर्चना तिवारी की लोकेशन, 4 दिन पहले सफेद कार से गई थी हरदा, उलझी गुत्थी

MP News: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लापता हुई अर्चना तिवारी की लोकेशन बार-बार बदल रही है. वहीं, चार दिनों पहले वह सफेद कार से हरदा भी गई थी. उस कार के ड्राइवर का नंबर स्विच ऑफ है, जिसके बाद गुत्थी और उलझ गई है.
archana_tiwari_missing

अर्चना तिवारी केस अपडेट

MP News: 3 दिन से लापता अर्चना तिवारी केस में बड़ा अपडेट है. रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुई अर्चना अचानक भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थी. उसे ढूंढ़ने के लिए GRP और RPF जुटी हुई हैं. जांच के दौरान केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. अर्चना की मोबाइल की लोकेशन लगातार बदल रही है.

भोपाल के मंडीदीप में मिली आखिरी लोकेशन

अर्चना तिवारी की आखिरी लोकेशन सबसे पहले भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मिली थी. स्टेशन के CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला था. अर्चना की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस बीच पुलिस के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि उसकी लोकेशन बार-बार चेंज हो रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्चना आखिरी बार मंडीदीप में देखी गई थी.

सुराग नहीं लगा हाथ

इस जानकारी के आधार पर भोपाल से GRP की टीम अर्चना को खोजने के लिए मंडीदीप पहुंची थी, लेकिन वहां भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा. अब इस मामले में अर्चना को ढूंढ़ने के लिए भोपाल GRP ने जबलपुर GRP से संपर्क किया है. बता दें कि नर्मदा एक्सप्रेस जबलपुर होकर ही कटनी जाती है.

जबलपुर में तलाश जारी

अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन कटनी नहीं पहुंची. जांच में अर्चना की लास्ट लोकेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पाई गई थी. भोपाल से जबलपुर तक कुल 34 थाना हैं. इन सभी 34 थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्चना तिवारी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- MP News: आमने-सामने आई हाई स्पीड स्कॉर्पियो और बाइक, जोरदार टक्कर ने निगल ली 5 लोगों की जिंदगी

4 दिन पहले हरदा गई थी अर्चना

अर्चना की तलाश के बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. अर्चना 4 दिन पहले एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर टैक्सी से हरदा गई थी. जानकारी के मुताबिक वह किसी केस के सिलसिले में हरदा गई थी. जब उस टैक्सी के ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ पाया गया. पुलिस इस मामले में भी जांच में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें