Ujjain: चुनाव आयोग का पुतला जलाने से पहले पुलिसकर्मी पुतला लेकर भागा, प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
उज्जैन में पुतला छीनने को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प.
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. वोट चोरी के आरोप में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का पुतला फूंकने की कोशिश की. लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी पुतला लेकर भाग गया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प देखने को मिली.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
उज्जैन का एक वीडियो भी सामने आया है. कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव आयोग का पुतला फूंकने की तैयारी में थे, लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी पुतला उठाकर भाग जाता है. जिसके पीछे अन्य पुलिसकर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ता भागते हुए दिखाई देते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिसकर्मी को दौड़ाकर पकड़ लेते हैं, हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुतला जला नहीं पाए.
मध्य प्रदेश | उज्जैन में चुनाव आयोग का पुतला जलाने निकले कांग्रेसियों से पुतला लेकर भागा पुलिसकर्मी#MadhyaPradesh #Ujjain #MPNews #CongressProtest #ViralVideo pic.twitter.com/op7hn0Rm3a
— Vistaar News (@VistaarNews) August 11, 2025
कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने का किया विरोध
INDI गठबंधन के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आज संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने मार्च को बीच रास्ते में रोक दिया, जिसके बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया था.
उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का विरोध कर रहे थे.