Guna: ‘पत्नी नहीं है तो PM आवास नहीं मिलेगा’, आरोन नगर परिषद का दिव्यांग को फरमान
गुना में आरोन नगर परिषद ने दिव्यांग से कहा कि अगर पत्नी नहीं है तो PM आवास का आवंटन रद्द कर देंगे.
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले आरोन नगर परिषद ने एक अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है. पवन अहिरवार जो कि दिव्यांग हैं, उन्हें तीन महीने पहले PM आवास स्वीकृत हो गया था. लेकिन उन्होंने फॉर्म भरते समय परिवार की जानकारी नहीं दी थी. इसके बाद नगर परिषद ने पवन को नोटिस दे दिया कि अगर पत्नी नहीं है तो PM आवास रद्द कर दिया जाएगा.
3 दिन में करनी होगी शादी!
पवन अहिरवार ने बताया कि उनसे आरोन नगर परिषद ने कहा कि अगर 3 दिन में पत्नी का नाम फॉर्म में नहीं भरा तो PM आवास का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. पवन ने कहा कि अब मैं 3 दिन में लड़की ढूंढकर कहां से शादी कर लूं. अगर मैंने पत्नी का नाम नहीं बताया तो PM आवास का आवंटन रद्द हो जाएगा. PM आवास स्वीकृत होने के बाद भी मुझे नहीं मिलेगा.
कलेक्टर ने कही जगह ना होने की बात
नगर परिषद ने नोटिस भेजकर जानकारी देने के लिए कहा है. पवन ने बताया कि अगर पत्नी नहीं है तो मैं जानकारी कैसे दूं. ऐसे तो अगर मेरे पास पत्नी नहीं है तो मुझे तो कभी घर ही नहीं मिल पाएगा. पवन ने कहा कि मैं दिव्यांग हूं, इसके बावजूद उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है.
वहीं आरोन नगर परिषद के जब इस अजीबो-गरीब फरमान को लेकर गुना के कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने जगह नहीं होने की बात कही. फिलहाल अगर पवन ने 3 दिन में शादी नहीं की तो उसे PM आवास नहीं मिलेगी.