CG News: बिलासपुर में स्कूली बच्चों से खिंचवाया था ट्रांसफार्मर, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, जिला शिक्षा अधिकारी से मांगा शपथ पत्र
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
CG News: बिलासपुर के तखतपुर में चना डोंगरी गांव है, जहां स्कूली बच्चों से बिजली का ट्रांसफार्मर खिंचवाया जा रहा था. विस्तार न्यूज़ में इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने सकरी के जूनियर इंजीनियर को नोटिस भेज कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा इस पूरे मामले को हाई कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है.
स्कूली बच्चों से खिंचवाया ट्रांसफार्मर, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
सबसे बड़ी बात ये है कि हाई कोर्ट ने इस पूरे मसले पर जिला शिक्षा अधिकारी से शपथ पत्र मांगा है. वहीं यह भी निर्देशित किया गया है कि आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए क्या व्यवस्था की जा रही है? चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने मामले में संज्ञान लेते हुए इस पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जिला शिक्षा विभाग इस तैयारी में लग गया है कि आने वाले दोनों में वह हाई कोर्ट को क्या जवाब देगा इसके अलावा बिजली विभाग भी इस पूरे मामले में हरकत में आ चुका है.
जूनियर इंजीनियर को भी भेजा नोटिस
जान माल की हानि के आशंका के बीच एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मिलियन पांडे ने मामले में असिस्टेंट इंजीनियर योगेश साहू को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है. कुल मिलाकर स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर खिंचवाने का मामला अब बड़ा हो गया है और आने वाले दिनों में बिजली विभाग ने इस बात के छोटे अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि जब भी इस तरह का काम करवाया जाए तो विद्युत कर्मचारी से ही करवाए जाए ना कि किसी और से. पूरे मामले में अधिकारी गंभीर होते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े- CG News: रायपुर के मरीन ड्राइव में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन, CM विष्णु देव साय हुए शामिल
ट्रांसफार्मर लगाने स्कूली बच्चों से खिंचावाई थी रस्सी
दरअसल हाईस्कूल चनाडोंगरी में सोमवार को स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर खिंचवाने का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भारी-भरकम ट्रांसफार्मर को रस्सी के सहारे खींचते दिखाई दे है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी.