‘अब सिर्फ 20 जिलों में सिमटकर रह गया नक्सलवाद, बस्तर मतलब विकास का ग्रीन कॉरिडोर…’ लाल किले पर PM मोदी ने की तारीफ

PM Modi Praised Bastar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में नक्सलवाद को लेकर बड़ी बात कही है. लाल किले में देश को संबोधित करते हुए उन्होंने बस्तर की तारीफ. उन्होंने कहा कि बस्तर मतलब विकास का ग्रीन कॉरिडोर. नक्सलवाद अब सिर्फ 20 जिलों में सिमटकर रह गया है.
modi_bastar

PM मोदी ने की बस्तर की तारीफ

PM Modi Praised Bastar: पूरा देश आज सुबह से 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘आजादी’ के जश्न में डूबा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार दिल्ली स्थित लाल किला की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. इसके बाद PM मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने बस्तर की तारीफ की. साथ ही नक्सलवाद को लेकर बड़ी बात भी कही.

PM मोदी ने की बस्तर की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में नक्सलवाद को लेकर बड़ी बात कही. साथ ही उन्होंने बस्तर की तारीफ भी की. PM मोदी ने कहा- ‘पहले देश में सवा सौ जिलों में नक्सलवाद था. आज सरकार के प्रयास के बाद केवल 20 जिलों में नक्सलवाद सिमट कर रह गया है.’

इसके आगे बस्तर की तारीफ करते हुए PM मोदी ने कहा- ‘पहले बस्तर मतलब रेड कॉरिडोर माना जाता था, अब बस्तर मतलब विकास का ग्रीन कॉरिडोर बन गया है. आज बस्तर में ओलंपिक हो रहा है, जिसमें युवा अपनी प्रतिभा विश्व को दिखा रहे हैं.’

PM मोदी ने इस दौरान एक नई चुनौती की ओर भी ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा- ‘देश की जन सांख्यिकीय संरचना में हो रहे परिवर्तन और इससे उत्पन्न संकट से निपटने के लिए एक हाई-पावर डेमोग्राफी मिशन की शुरुआत होगी.’

ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’, GST रिफॉर्म, RSS से लेकर सेमीकंडक्टर तक…पढ़िए लाल किले से पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

PM मोदी ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने सेमीकंडक्टर और ऊर्जा में भारत की आत्मनिर्भरता, न्यूक्लियर रिएक्टर, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स, रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ, आज जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है. 

ज़रूर पढ़ें