MP News: धार में 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल की 3 टीचर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप, परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम किया

पार्वती के साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि स्कूल की तीनों टीचर गलत तरीके से बात करती थीं. प्रिंसिपल को भी इसके बारे में पता था लेकिन प्रिंसिपल ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की.
After the death of the student, angry family members blocked the road.

छात्रा की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दी.

12th class student committed suicide: मध्य प्रदेश के धार जिले में 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. आरोप है की स्कूल की 3 महिला टीचर्स ने छात्रा को प्रताड़ित किया था, जिससे परेशान होकर गुरुवार को छात्रा ने जान दे दी.

वहीं शुक्रवार को पोसटमॉर्टम के बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया.

सुसाइड नोट में टीचर्स के नाम लिखे

पूरा मामला मनावर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. यहां पार्वती(17) नाम की छात्रा स्कूल में 12वीं की पढ़ती थी. सुसाइड से पहले छात्रा ने एक नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल की तीन टीचर्स सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई और आरती चौहान पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. छात्रा के परिजनों ने बताया कि टीचर बेटी को पसंद नहीं करते थे और हमेशा उसको परेशान करते रहते थे. जिससे तंग आकर बेटी ने जान दे दी.

प्रिंसिपल ने टीचर्स पर नहीं की कार्रवाई

पार्वती के साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि स्कूल की तीनों टीचर गलत तरीके से बात करती थीं. प्रिंसिपल को भी इसके बारे में पता था लेकिन प्रिंसिपल ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की. इस वजह से टीचर्स के हौसले बढ़ते गए और उन्होंने और परेशान करना शुरू कर दिया. अगर टीचर्स पर कार्रवाई की गई होती तो आज पार्वती की जान नहीं जाती.

कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया

वहीं सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आला अधिकारियों ने परिजनों को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने और रास्ता खुलवाया गया. अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में फिर जन्मी दो सिर-दो दिल वाली बच्ची, सर्जरी की संभावनाओं पर जानें क्या बोले डॉक्टर

ज़रूर पढ़ें