सनकी आशिक… एक्स गर्लफ्रेंड के पति को मारने Youtube से सीखा बम बनाना, स्पीकर के अंदर छुपाकर किया पार्सल
सिरफिरे आशिक ने गिफ्ट में भेजा बम!
khairagarh (नितिन भांडेकर) : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को दोबारा पाने के लिए उसके पति को मारने के लिए गिफ्ट में बम भेज दिया. आरोपी ने यूट्यूब से IED प्रेशर बम बनाना सीखा और उसे होम थिएटर के स्पीकर में फिट कर पार्सल कर दिया. पुलिस ने 2 किलो IED बरामद किया है. साथ ही इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जानें पूरा मामला-
गिफ्ट में भेजा बम
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़–छुईखदान–गंडई जिले में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति को मौत का तोहफा पार्सल किया. पुलिस अधिकारियों के के मुताबिक विनय वर्मा को अपने प्रेमिका की शादी के बारे में पता चला. यह जानकारी मिलते ही उसकी नींद उड़ गई और उसने प्रेमिका के पति को मारने का मन बना लिया.
इसके लिए आरोपी विनय ने यूट्यूब पर बम बनाने का तरीका खोजा. इसके बाद अवैध विस्फोटक आपूर्ति करने वाले गिरोह से मिला. विनय ने जेलाटिन स्टिक, डिटोनेटर और इलेक्ट्रिक वायर सबकुछ जुटा लिया. इसके बाद IED बम बनाकर एक नए स्पीकर में फिट कर दिया.
इंडिया पोस्ट का नकली लोगो
विनय ने पार्सल पर इंडिया पोस्ट का नकली लोगो और पीड़ित का नाम छपवाया गया ताकि किसी को शक न हो. जब पार्सल विनय की एक्स गर्लफ्रेंड के पति ने खोला तो उसे शक हुआ. इलेक्ट्रीशियन होने के नाते उसने स्पीकर को खोला और देख लिया कि ये कोई म्यूजिक सिस्टम नहीं बल्कि मौत का जाल है. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी विनय वर्मा समेत उसके सहयोगी परमेंश्वर वर्मा, गोपाल वर्मा, घासीराम वर्मा, खिलेश वर्मा, दिलीप धिमर और गोपाल खेलवार शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 जेलाटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर जब्त किए हैं. ये सीधे तौर पर दुर्ग जिले की खदानों से सप्लाई किए गए थे. पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ हत्या का मामला नहीं है, बल्कि एक बड़े विस्फोटक नेटवर्क का हिस्सा था.