एल्विश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, कौन है ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर का दुश्मन?

रविवार सुबह जब लोग अपने-अपने घरों में थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा उठा. एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना के वक्त एल्विश अपने घर पर मौजूद नहीं थे.
Elvish Yadav

एल्विश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रविवार की सुबह-सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित उनके घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घर पर 5-6 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

विदेश में बैठे गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. उन्होंने दावा किया कि एल्विश यादव सट्टेबाजी (जुआ) को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके कारण यह हमला किया गया.

पोस्ट में चेतावनी दी गई कि जो भी सट्टेबाजी को बढ़ावा देगा, उसे धमकी या गोली का सामना करना पड़ सकता है. घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे, और उनके परिवार के सदस्य व केयरटेकर सुरक्षित हैं. गोलियां घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगीं, जबकि परिवार ऊपरी मंजिलों पर था. एल्विश के पिता रामअवतार यादव ने बताया कि उन्हें पहले कोई धमकी नहीं मिली थी.

क्या हुआ था?

रविवार सुबह जब लोग अपने-अपने घरों में थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा उठा. एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना के वक्त एल्विश अपने घर पर मौजूद नहीं थे. घर में केवल उनका केयरटेकर था, जो पूरी तरह सुरक्षित है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: J&K: किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में फटा बादल, मलबे की चपेट में कई घर, भारी नुकसान की आशंका

क्या खतरे में है एल्विश की जान ?

इस घटना ने एल्विश के फैंस को चिंता में डाल दिया है. हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर कौन है जो एल्विश की जान का दुश्मन बन गया है? पुलिस इस हमले के पीछे की वजह तलाश रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला किसी निजी रंजिश का नतीजा है या इसके पीछे कोई और बड़ी वजह है.

पूरे देश में फैली है एल्विश की फैन फॉलोइंग

एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. उनके फैंस की संख्या लाखों में है. ऐसे में उनके घर पर हुआ यह हमला वाकई चौंकाने वाला है.

ज़रूर पढ़ें