गौरव तिवारी के नाम का ‘दुरुपयोग’, बिजली विभाग में की गई झूठी शिकायत, BJP नेता ने SP से की जांच की मांग

MP News: BJP नेता गौरव तिवारी के नाम का 'दुरुपयोग' कर झूठी शिकायत करने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद BJP नेता ने SP के कॉल और ई-मेल के जरिए संपर्क कर पूरी जानकारी दी और जांच की मांग की.
gourav_tiwari

BJP नेता गौरव तिवारी के नाम का 'दुरुपयोग'

MP News: BJYM के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री और BJP नेता गौरव तिवारी के नाम के ‘दुरुपयोग’ का मामला सामने आया है. उनके नाम से किसी अज्ञात शख्स ने मध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत विकास (जबलपुर) के महाप्रबंधक से झूठी शिकायत की है. इस बात की जानकारी मिलते ही BJP नेता गौरव तिवारी ने रीवा SP को ई-मेल किया है. साथ ही उनसे फोन पर भी बात की है और जांच के लिए कहा है.

गौरव तिवारी के नाम का ‘दुरुपयोग’

BJP नेता गौरव तिवारी के नाम का दुरुपयोग किया गया है. एक शख्स नेमध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत विकास (जबलपुर) के मुख्य महाप्रबंधक के पास BJP नेता के नाम से झूठी शिकायत की है. इस शिकायत में BJP नेता गौरव तिवारी को शिकायतकर्ता बताते हुए विभागीय स्तर पर शिकायत की गई है.

SP से की जांच की मांग

इस संबंध में BJP नेता गौरव तिवारी ने रीवा SP से संपर्क किया है. उन्होंने फोन और ई-मेल के जरिए शिकायत करते हुए जांच और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ई-मेल में लिखा- ‘सविनय निवेदन है कि मैं गौरव तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता, रीवा हूं. हाल ही में मुझे ज्ञात हुआ है कि मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए किसी के द्वारा ‘मुख्य महाप्रबंधक मध्यपूर्व क्षेत्र विद्युत विकास’ में विभागीय स्तर पर एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है. उक्त शिकायत पत्रों में मेरा नाम शिकायतकर्ता के रूप में दर्शाकर प्रस्तुत किया गया है, जबकि मैंने ऐसी कोई शिकायत कभी नहीं की है. इस प्रकार मेरे नाम का दुरुपयोग कर झूठी शिकायत प्रस्तुत करना न केवल मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाला कृत्य है, बल्कि यह कानूनी रूप से भी दंडनीय अपराध है. अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले की गहन जांच कर मेरे नाम का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें.’

ये भी पढ़ें- ग्वालियर का ‘गौरव’ कितने एकड़ में फैला है जय विलास पैलेस?

ज़रूर पढ़ें