Bhopal Metro: भोपाल में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, RDSO ने दिखाई हरी झंडी, CMRS की जांच के लिए तैयारियां तेज

Bhopal Metro project: रिसर्च डिज़ाइन एंड स्टैंडर्ड्स आर्गेनाईजेशन (RDSO) ने भोपाल मेट्रो को अपने इंस्पेक्शन प्रोसेस में हरी झंडी दे दी है. इसके बाद अब कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CMRS) की टीम भोपाल मेट्रो की जांच करेगी.
Bhopal Metro

भोपाल मेट्रो (फाइल तस्वीर)

Bhopal Metro Launch: भोपाल में मेट्र्रो सर्विस जल्द शुरू होने वाली है. भोपाल मेट्रो ने अपने पहले पड़ाव RDSO इंस्पेक्शन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसे रेल मंत्रालय की से भी सर्टिफिकेट मिल गया है, इसके बाद अब मेट्रो डिपार्टमेंट ने CMRS की तैयारी तेज कर दी है.

RDSO ने दिखाई हरी झंडी

रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स आर्गेनाईजेशन (RDSO) ने भोपाल मेट्रो को अपने इंस्पेक्शन प्रोसेस में हरी झंडी दे दी है. इसके बाद अब कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CMRS) की टीम भोपाल मेट्रो की जांच करेगी. CMRS की जांच के लिए मेट्रो डिपार्टमेंट ने तैयारियां तेज कार दी गई है. इसके लिए प्रोजेक्ट के बचे शेष कामों को टीम के आने से पहले पूरा किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश मेट्रो के एमडी ने किया निरीक्षण

भोपाल मेट्रो को सोमवार 18 अगस्त को RDSO और रेल मंत्रालय से सर्टिफिकेट मिल गया है. सर्टिफिकेशन मिलने के बाद मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने CMRS से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण साइट्स और कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मेट्रो के एमडी ने एम्स स्टेशन से डीआरएम ऑफिस मेट्रो स्टेशन तक का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन की एंट्री-एग्जिट, फुट ओवर ब्रिज, टिकट रूम, स्टेशन कंट्रोल रूम, पम्प रूम, लिफ्ट, एस्केलेटर, फायर एनओसी सहित आंतरिक और बाहरी सुंदरीकरण कार्यों की समीक्षा की.

एमडी ने सुभाष नगर डिपो का भी मुआयना किया है. यहां उन्होंने इन्स्पेक्शन बे लाइन, रिपेयर बे लाइन, टेस्ट ट्रैक, ट्रैक्शन सब-स्टेशन, एडमिन बिल्डिंग के कंट्रोल रूम, प्रमुख सिस्टम रूम्स, रैम्प एरिया, अनलोडिंग-बे और ट्रेनिंग बिल्डिंग का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने डिपो में ड्रेनेज व्यवस्था, पम्प रूम और फायर एनओसी की स्थिति की भी जानकारी ली.

ये भी पढ़े: Archana Tiwari Case: लापता अर्चना तिवारी मामले में बड़ा अपडेट, ग्वालियर के कॉन्स्टेबल की एक बार हुई थी बात, जानिए पुलिसकर्मी ने क्या कहा

एमडी ने दिए जरूरी निर्देश

एमडी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत ट्रेन परिचालन से जुड़े सभी शेष कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं. CMRS के लिए दस्तावेजीकरण और साइट तैयारियों को तेज गति से निपटाना होगा ताकि समय पर संचालन शुरू किया जा सके.

ज़रूर पढ़ें