छिंदवाड़ा में ​किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, जीतू पटवारी ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

Chhindwara Congress Protest:छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन कलेक्टर की गैरमौजुदगी में कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन. नकुलनाथ ने विस्तार न्यूज से बातचीत में बीजेपी पर किसानों की अनदेखी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए.
Chhindwara Congress Protest

कांग्रेस प्रदर्शन

Chhindwara Congress Protest: छिंदवाड़ा की राजनीति में मंगलवार का दिन कांग्रेस के आंदोलन से खासा चर्चा में रहा. किसानों की समसयाओं को लेकर जब जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का समय आया तो कलेक्टर की गैरमौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने प्रतीकात्मक रूप से कुत्ते को ही ज्ञापन सौंप दिया. इस अनोखे विरोध के साथ कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में, जहां हाल ही के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सेंधमारी की थी, कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। पूर्व सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला.

विस्तार न्यूज से खास बातचीत में नकुलनाथ ने कहा कि बीजेपी सांसद के आने के बाद किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ के कार्यकाल में कभी खाद की कमी नहीं रही, जबकि अब किसानों को लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं। नकुलनाथ ने यहां तक आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में “वोट चोरी” हुई है और अब जनता इसके खिलाफ खड़ी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: “तब मैंने इस्तीफा दिया था…”, PM-CM की गिरफ्तारी से जुड़े बिल का विरोध करने वाले सांसदों पर भड़के शाह, विपक्ष ने फाड़ी कॉपियां

जीतू पटवारी ने बंटी साहु पर लगाया आरोप

जेल बगीचा मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे. मंच से जीतू पटवारी ने बीजेपी सांसद बंटी साहु पर आदिवासी जमीनों को हड़पने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि उनके साथ जनसेवक नहीं बल्कि जमीन माफिया जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने छिंदवाडा को विकास का मॉडल था और अब बीजेपी उस पर सवाल खड़ा कर रही है, जिसका जवाब जानता जरूर देगी.

ज़रूर पढ़ें