Rajgarh News: कांग्रेस नेता जयवंत गुर्जर का विवादित बयान, बोले लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे, मचा वबाल

प्रियव्रत सिंह के स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयवंत गुर्जर ने कहा अबकी बार एक साथ जीतेंगे और लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे. उनका यह बयान सीधे प्रदेश सरकार की बहुचर्चित लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं पर टिप्पणी के रूप में लिया जा रहा है.
Jaywant Gurjar addressing the stage

जयवंत गुर्जर मंच से संबोधित करते हुए

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बुधवार यानी 20 अगस्त को राजगढ़ जिले से नव-नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह का स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मंच से जिला पंचायत सदस्य एवं जिला कृषि समिति अध्यक्ष जयवंत गुर्जर लाडली बहनों को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.

‘लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे’

प्रियव्रत सिंह के स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयवंत गुर्जर ने कहा, ‘अबकी बार एक साथ जीतेंगे और लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे.’ उनका यह बयान सीधे प्रदेश सरकार की बहुचर्चित लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं पर टिप्पणी के रूप में लिया जा रहा है. जैसे ही गुरुवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, विरोधी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया.

18 उम्मीदवार में से चुने गए प्रियव्रत सिंह

जयवंत गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशी है कि संगठन सृजन अभियान चला, जिसे राहुल गांधी जी ने शुरू किया. यहां 18 उम्मीदवार थे. पर्यवेक्षक जिले में घूम-घूमकर थक गए लेकिन यह समझ नही पा रहे थे कि 18 में से किसे बनाया जाए. एक तहसील में जाते तो वहां किसी का नाम सामने आता, दूसरी तहसील में जाते तो किसी और का. तब उन्होंने सोचा कि ऐसा दबंग आदमी कौन है, जिसका कहीं विरोध न हो, तो दबंगता में प्रियव्रत सिंह जी का नाम सामने आया. पर्यवेक्षक ने जाकर राहुल गांधी जी से प्रियव्रत सिंह का नाम राजगढ़ जिला अध्यक्ष के लिए दे दिया.

ये भी पढ़ें: Bhopal Bulldozer Action: मछली परिवार की हवेली पर बुलडोजर एक्शन, विरोध कर रही महिलाओं ने किया पथराव

राहुल गांधी कॉल कर पूछे जिला अध्यक्ष कौन ?

प्रियव्रत सिंह सम्बोधन के दौरान बताए कि इस बात की जानकारी मुझे नही थी की मेरा नाम जिला अध्यक्ष के लिए दिया गया है. राहुल जी मुझसे कॉल कर पूछे कि जिला अध्यक्ष किसे बनाया जाए. तो मैंने जवाब दिया कि सृजन अभियान के सर्वे के तहत जिसे बनाया जाएगा वही पार्टी के लिए ठीक रहेगा. फिर राहुल गांधी जवाब देते हुए कहे कि तुम्हारा नाम तय हुआ है. प्रियव्रत सिंह जी मना कैसे करते. उन्होंने अपने माता-पिता को धन्यवाद दिया और राजगढ़ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी स्वीकार कर लिए.

ज़रूर पढ़ें