अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या के बाद स्कूल मैनेजमेंट पर FIR, भीड़ ने की तोड़फोड़
अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या
Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में खोखरा स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में 19 अगस्त को एक 10वीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र नयन सटानी की कथित तौर पर एक जूनियर छात्र द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना स्कूल परिसर के बाहर एक मामूली झगड़े के बाद हुई, जिसमें एक सप्ताह पहले हुई कहासुनी का बदला लिया गया. घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब इस घटना 3 दिन बाद स्कूल प्रशासन के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 22 अगस्त को बिहार के गया पहुंचे, जहां उन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर, बोधगया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य NDA नेता मौजूद हैं.
शुक्रवार, 22 अगस्त की सुबह नई दिल्ली स्थित संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले रेल भवन की ओर से पेड़ के सहारे दीवार फांदकर संसद भवन परिसर में प्रवेश किया. इसके बाद नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरूकर दी है. सूत्रों के मुताबिक, यह व्यक्ति सुबह के समय दीवार कूदकर परिसर में घुसा, जिसके बाद संसद में मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने उसे हिरासत में लिया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…