शेयर मार्केट मेंं पैसे डबल करने का दिया लालच, फिर ठग लिए 5.70 करोड़ रुपए, आरोपी पति-पत्‍नी फरार

Indore News: इंदौर में पैसा दोगुना करने का सपना दिखाकर मुंबई का दंपती 5.70 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया. अब निवेशकों की शिकाय‍त पर क्राइम ब्रांच तलाश में जुटी है.
Cyber Fraud

धोखधड़ी

Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुंबई निवासी गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्‍नी प्रियंका के खिलाफ 5 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक की धोखधड़ी का मामला दर्ज किया है. दंपती ने सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया के नाम से अनुबंध कर निवेशकों को शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने का वादा किया था. आरोपी ने दिसंबर 2023 में सहकारी संस्‍था की ओपनिंग के दौरन रेखा सोलंकी से परिचय किया. और उसके बाद कई लोगों को निवेश केे लिए तैयार कर लिया.

ब्‍याज और डबल मनी का झांसा

गुलाम ने निवेशकों को 5 प्रतिशत ब्‍याज, 15 से 20 प्रतिशत तक प्राॅफिट और चार महीने में रकम दोगुना करने का झांसा दिया. इस लालच में रेखा सोंलकी, रामपाल, हेमंत कुमार सहित अन्‍य लोगों ने करोड़ो रुपए चेक और आरटीजीएस से आरोपी के बताए खातों और रिश्‍तेदारों के अकाउंट्स में जमा कराए. लेकिन समय आने पर आरोपी ने पैसे लौटाने के बजाए पत्‍नी के साथ फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में ​किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, जीतू पटवारी ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

क्राइम ब्रांच पहुंचे निवेशक

पैसे न मिलने पर सभी पीड़ित निवेशक शिकायत करने क्राइम ब्रांच पहुंच गए, जहां उन्‍होंने इस ठगी की पूरी वारदात को पुलिस को बताया. क्राइम ब्रांच ने दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों पति-प‍त्‍नी फरार बताए जा रहे हैं. और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभी तलाश जारी है.

लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. वहीं सरकारी आंकाड़ो की बात करें तो बीते कुछ समय में साइबर ठगी के मामलों में 900 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. साथ ही इन मामलों से 33,165 करोड़ रुपए ठगे जा चुके है.

ज़रूर पढ़ें