नीतीश सरकार का ‘पिंडदान’ कराने चले थे लालू यादव! इधर RJD के दो विधायकों ने BJP के मंच पर मारी एंट्री
RJD के साथ हो गया खेला!
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल को तगड़ा झटका दिया है. पीएम मोदी के गयाजी दौरे ने न सिर्फ सियासी पारा गर्म कर दिया, बल्कि RJD के दो दिग्गज विधायकों की मौजूदगी ने लालू यादव की नींद उड़ा दी है.
पीएम मोदी के मंच पर RJD के विधायक
पीएम मोदी आज गयाजी पहुंचे, जहां उनकी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. लेकिन सारा ध्यान खींचा RJD विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने. बीजेपी के मंच पर इन दोनों की मौजूदगी ने बिहार की सियासत में तूफान ला दिया. लोग हैरान हैं कि क्या ये विधायक अब RJD का साथ छोड़कर BJP की राह पकड़ने वाले हैं?
नवादा की सियासी शहजादी विभा देवी!
नवादा से RJD विधायक विभा देवी कोई साधारण नाम नहीं हैं. वे RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं, जिन्हें 2016 में एक पोक्सो मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. लेकिन हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने राजबल्लभ को बरी कर दिया, जिसके बाद से ही विभा देवी के BJP में जाने की अटकलें तेज थीं. इन अटकलों को तब और हवा मिली, जब वे PM मोदी की सभा में मंच पर दिखीं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि विभा देवी जल्द ही BJP का दामन थाम सकती हैं. अगर ऐसा हुआ, तो ये RJD के लिए बड़ा नुकसान होगा.
रजौली का सियासी सूरमा प्रकाश वीर!
रजौली से RJD विधायक प्रकाश वीर भी इस सियासी ड्रामे का हिस्सा बने. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने BJP के कन्हैया कुमार को हराकर रजौली सीट पर कब्जा जमाया था. लेकिन कुछ महीनों से उनके RJD छोड़ने की खबरें उड़ रही थीं. खासकर तब, जब तेजस्वी यादव नवादा दौरे पर गए थे और प्रकाश वीर की टिकट कटने की बातें सामने आई थीं. अब PM मोदी की सभा में उनकी मौजूदगी ने इन चर्चाओं को और पक्का कर दिया. सवाल ये है कि क्या प्रकाश वीर अब BJP में शामिल होंगे?
लालू का तंज
PM मोदी के गयाजी दौरे से पहले RJD सुप्रीमो लालू यादव ने तंज कसा था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, “गयाजी पिंडदान के लिए मशहूर है. PM मोदी वहां नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी JDU का पिंडदान करने जा रहे हैं.” लालू के इस बयान ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया. लेकिन BJP ने बिना कुछ कहे, अपने एक्शन से जवाब दे दिया. RJD के दो विधायकों को अपने मंच पर बिठाकर BJP ने साफ कर दिया कि इस बार वे बिहार में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.
यह भी पढ़ें: “भारत की मिसाइलें दफ्न करके रहेंगी…”, बिहार की धरती से PM Modi ने आतंकिस्तान को दिया बड़ा मैसेज
सियासत का नया अखाड़ा नवादा
नवादा लोकसभा सीट बिहार की सियासत में हमेशा से अहम रही है. इसके अंतर्गत नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर, रजौली और बरबीघा (शेखपुरा जिला) जैसे छह विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें से नवादा और रजौली सीट को RJD के लिए मजबूत किला मानी जाती थीं. लेकिन विभा देवी और प्रकाश वीर की बगावत ने RJD की नींव हिला दी है. अगर ये दोनों विधायक BJP में शामिल होते हैं, तो नवादा में NDA का दबदबा और मजबूत हो सकता है.
RJD के सामने संकट
लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है. RJD पहले ही बिहार में नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने से कमजोर हुई थी. अब अपने दो विधायकों की बगावत ने पार्टी को और मुश्किल में डाल दिया है. सियासी जानकारों का मानना है कि चुनाव से पहले RJD में और टूट हो सकती है, क्योंकि कई और नेता BJP के संपर्क में हैं.
अब क्या विभा देवी और प्रकाश वीर सचमुच BJP में शामिल होंगे? क्या RJD इस झटके से उबर पाएगी? या फिर लालू यादव कोई नया दांव चलेंगे? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिलेंगे.