MD ड्रग्स के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 करोड़ की नशे की खेप बरामद, DRI ने देशभर से 72 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की
DRI ने नशे की खेप बरामद की.
MP News: MD ड्रग्स के बाद अब भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 करोड़ की नशे की खेप बरामद हुई है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ऑपरेशन वीड आउट के तहत देशभर में कुल 72 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 72 करोड़ है. 20 अगस्त को बेंगलुरु और भोपाल जंक्शन पर यात्रियों की जांच के दौरान गांजा बरामद हुआ है. जिसको लेकर DRI ने अब जानकारी दी है. हाइड्रोपोनिक वीड सबसे महंगे प्रकार का गांजा है.
भोपाल और बेंगलुरु में की कार्रवाई
PIB ने जानकारी देते हुए बताया, ‘DRI ने देशभर में ‘वीडआउट’ ऑपरेशन के तहत नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. DRI ने 72 किलो हाइड्रोपोनिक वीड की खेप बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये है. 20 अगस्त 2025 की देर शाम, DRI के अधिकारियों ने बेक्रांतिवीर सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु और भोपाल जंक्शन पर एक साथ छापेमारी की. दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन (22691) में सवार हुए दो यात्रियों के सामान की गहन तलाशी में बेंगलुरु में 29.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार बरामद हुआ.
एक अन्य कार्रवाई में 19 अगस्त 2025 को बेंगलुरु से राजधानी ट्रेन में सवार हुए दो यात्रियों से भोपाल जंक्शन पर 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार बरामद किया गया.’
DRI seizes 72 kg of hydroponic weed worth around Rs. 72 crore in a pan-India Operation named “WeedOut”
— PIB India (@PIB_India) August 22, 2025
In a pan India operation code named Operation “WeedOut”, Directorate of Revenue Intelligence (DRI) dismantled a syndicate involved in smuggling of hydroponic weed into India.… pic.twitter.com/xYG0mAcrmD
मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक नशा तस्करी के आरोप में 5 रेल यात्रियों और सहयोगी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु से जिस यात्री को पकड़ा गया था, वो थाईलैंड से लौटा था. आरोपी के पास से 17.958 किग्रा हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ है.
भोपाल में 16 अगस्त को भी पकड़ी गई थी नशे की खेप
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जगदीशपुरा से ड्रग्स बड़ी खेप बरामद की है. शनिवार यानी 16 अगस्त को बैरसिया रोड स्थित जगदीशपुरा (इस्लामनगर) में डीआरआई ने छापेमारी की. यहां से 61.20 किलो तरल मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) और 541 किलो कच्चा माल बरामद किया है. DRI ने ये कार्रवाई ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’ के तहत की थी.