MP News: राजगढ़ के पीएमश्री स्कूल में अश्लील वीडियो मामले में यूट्यूबर के खिलाफ FIR, प्रिंसिपल ने ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

MP News: यूट्यूबर पर बीएनएस की धारा 308(2), 351(3) के तहत ब्लैक मेलिंग और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि यूट्यूबर ने स्कूल में छात्रों द्वारा चलाए गए वीडियो को वायरल किया है
PMshri School, Suthaliya, Rajgarh

पीएमश्री स्कूल, सुठालिया, राजगढ़

MP News: कुछ दिनों पहले राजगढ़ के पीएमश्री स्कूल के क्लास रूम में अश्लील वीडियो चलाने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल ने यूट्यूबर ब्रजमोहन सूर्यवंशी के खिलाफ सुठालिया पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. यूट्यूबर पर बीएनएस की धारा 308(2), 351(3) के तहत ब्लैक मेलिंग और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि यूट्यूबर ने स्कूल में छात्रों द्वारा चलाए गए वीडियो को वायरल किया है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया में पीएमश्री स्कूल में कुछ छात्रों ने क्लासरूम में अश्लील वीडियो चला दी थी. इस दौरान क्लास में कुर्सियों पर बैठकर कुछ छात्र फिल्म देख रहे थे. इनमें से एक छात्र ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर लोगों ने विरोध किया था. जब मामला पुलिस और प्रशासन के पास पहुंचा तो जांच हुई.

जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने बताया कि प्राचार्य ने उन्हें जानकारी की यह वीडियो पुराना है. उन्होंने वीडियो सामने आने के बाद तीन प्राचार्य का एक जांच दल गठित किया है. मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी.

प्राचार्य ने कहा – 8 से 10 महीने पुराना है वीडियो

स्कूल के प्राचार्य हेमंत यादव ने कहा कि मैं 12 मई को प्राचार्य बना हूं. ये वीडियो 8-10 महीने पुराना है. एक युवक ब्लैकमेल कर 50 हजार की डिमांड कर रहा था. मैंने इनकार किया तो वीडियो वायरल कर दिया.

उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के क्लासरूम में बनाए गए एक वीडियो में छात्रों की पढ़ाई के लिए लगाई गई एलईडी टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चल रही है. स्क्रीन के पास एक छात्र खड़ा है. 13 छात्र कुर्सियों पर बैठे हैं. टेबल के पास बैठे कुछ छात्र अपने मोबाइल से स्क्रीन पर चल रही फिल्म का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इसी दौरान, जब एक अन्य छात्र इनकी इस हरकत का वीडियो बनाता है, तो कुछ छात्र हंसते हुए अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MD ड्रग्स के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 करोड़ की नशे की खेप बरामद, DRI ने देशभर से 72 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की

पैसे ना मिलने पर वीडियो वायरल किया

प्रिंसिपल ने बताया कि युवक को पैसे नहीं मिले तो वीडियो वायरल कर दिया. पीएम श्री स्कूल प्राचार्य हेमंत यादव ने कहा कि बृजमोहन सूर्यवंशी नाम शख्स का मेरे पास दो-तीन बार फोन आया. उसने मिलने बुलाया और वो वीडियो बताया. मैंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है, मेरे कार्यकाल से. वीडियो में जो बच्चे दिख रहे हैं वो पुराने सत्र के हैं. उसने मेरे से 50 हजार रुपये की मांग की. मैंने उसकी बात नहीं मानी. पुलिस थाने जाने वाला था, उससे पहले उसने वीडियो वायरल कर दिया. ये वीडियो 8 से 10 महीने पुराना है. मैं 12 मई को प्राचार्य बना हूं, पहले शिक्षक था.

ज़रूर पढ़ें