MP News: मछली परिवार के 14 लोगों पर ड्रग्स जिहाद, पॉक्सो और रेप समेत 60 मुकदमे दर्ज, शारिक पर हाफ मर्डर का केस
आरोपी यासीन अहमद मछली और शाहवर अहमद मछली (फाइल फोटो)
MP News: ड्रग्स जिहाद, लव जिहाद समेत कई मामले में आरोपी शारिक परिवार के 14 लोगों का नाम सामने आया है. इन लोगों पर 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसमें दुष्कर्म, पॉक्सो, अवैध तरीके से ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. वहीं सारिक मछली पर हाफ मर्डर समेत दर्जन भर मामले दर्ज हैं. सारिक के अलावा यासीन अहमद और शाहवर सहित कई लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं.
मछली परिवार की हवेली को किया जमींदोज
राजधानी भोपाल के कोकता स्थित मछली परिवार के 3 मंजिला मकान को प्रशासन ने 21 अगस्त को जमींदोज किया गया. मछली परिवार पर आरोप है कि 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया गया था. इस मौके पर 8 पुलिस थानों के 200 पुलिसकर्मी तैनात रहे. इसके पहले मछली परिवार के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल चुका है. 12 बुलडोजरों से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.
मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़
बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से अर्जित की गई मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये है. प्रशासन ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों यासीन अहमद और उसके चाचा शाहवर मछली के परिवार की संपत्तियों को खंगाल रहा है. प्रॉपर्टी कहां-कहां है और किस साल में खरीदी गई, साथ ही सरकारी प्रॉपर्टी पर निर्माण और कहां है, यह भी खसरों के आधार पर जांच की जा रही है.
वहीं इससे पहले शारिक मछली का हताई खेड़ा डैम ठेके को निरस्त करने की प्रशासन तैयारी कर रहा है. डैम के पास ही मछली परिवार ने अवैध साम्राज्य बना रखा था, जिस पर कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था.