MP Rain: बारिश के कारण नर्मदा समेत कई नदियों में बाढ़ आई, डिंडौरी में दर्जनों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
MP Rain: मध्य प्रदेश में अभी भी बारिश का दौर जारी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में बारिश में कमी देखने को मिली है, लेकिन प्रदेश के कई इलाके अभी भी बाढ़ और बारिश से प्रभावित हैं. इनमें डिंडौरी जिला भी शामिल है. पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश के कारण यहां नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई है. दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है.
डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद हुआ
डिंडौरी में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई है. सभी घाट और यहां बने मंदिर पानी में डूब गए हैं. पुलों के ऊपर पानी बह रहा है. इसके कारण डिंडौरी- अमरपुर मार्ग भी बंद हो गया है. जिला प्रशासन ने हिदायत दी है कि नदी के पास ना जाएं. नर्मदा के अलावा खरमेर नदी में भी बाढ़ आई हुई है.
पुलिस और SDRF की टीम तैनात की गईं
दर्जनों गांवों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन ने नदी और तटवर्ती इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है. वहीं चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है. डिंडौरी में पिछले 24 घंटों में सवा 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. लगातार हो रही बारिश ने तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: जिस कोठी में मेनका गांधी 35 साल रहीं, उसमें अब CM मोहन यादव रहेंगे, 6 महीने पहले अलॉट हुआ था बंगला
मंडला में खतरे के निशान के ऊपर नर्मदा
मंडला में भी नर्मदा नदी उफान पर है. आसपास के जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण मंडला में नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है. बारिश से नर्मदा का छोटा रपटा पुल डूब गया है. नर्मदा का पानी रपटा पुल से दो फिट ऊपर बह रहा है. महिष्मति घाट के पास बने छोटे मंदिर भी डूब गए हैं. मंडला में भी नर्मदा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.