इंदौर में बना प्रदेश का पहला क्रिकेट म्यूजियम, नायडू का 30 किलो का बैग और कपिल देव का वर्ल्‍ड कप वाला स्टैच्यू के साथ है बहुत कुछ

Cricket Museum: इंदौर में खुला मध्यप्रदेश का पहला क्रिकेट म्यूजियम क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. यहां 18वीं सदी से अब तक की 300 से ज्यादा ऐतिहासिक सामग्री और दिग्गज खिलाड़ियों की यादें संजोई गई हैं.
Cricket Museum

क्रिकेट म्यूजियम इंदौर

Cricket Museum: मध्यप्रदेश का पहला क्रिकेट म्यूजियम इंदौर के होलकर स्टेडियम में तैयार किया गया है. यह म्यूजियम करीब 1200 स्‍क्‍वायर फीट में बना है और इसकी डिजाइन भोपाल के आर्किटेक्ट हुजूर नंद चौधरी ने की है. इस म्‍यूजियम को बनाने में लगभग 6 साल का समय लगा है. बाहर का एरिया लॉईस के पवेलियन स्टाइल में और अंदर कोलोनियल आर्किटेक्चर स्टाइल में तैयार किया गया है. म्‍यूजियम में प्रवेश करते ही कर्नल सीके नायडू का स्टैच्यू और उनके 30 किलो वजन वाला लोहे का किट बैग नजर आता है. म्यूजियम की बालकनी में कपिल देव का स्टैच्यू रखा गया है, जिसमें वे 1983 का वर्ल्ड कप थामे दिखते हैं.

क्रिकेटरों की यादगार सामग्री

यहां 18वीं सदी से लेकर आज तक के क्रिकेट इतिहास से जुड़ी 300 से ज्यादा चीजें रखी गई हैं. 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का साइन किया हुआ बैट, कपिल देव का मंगूस बैट, सचिन तेंदुलकर के पैड्स, राहुल द्रविड़ के ग्लव्स, दिलीप वेंगसरकर का हेलमेट और अमय खुरासिया का बैट भी संग्रह का हिस्सा हैं. इसके अलावा विराट कोहली, धोनी, युवराज सिंह, जहीर खान और रोहित शर्मा के साइन वाली सामग्री भी मौजूद है. क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विज्डन मैगजीन के 1952 से अब तक के अहम एडिशन भी यहां देखे जा सकते हैं, जिन्हें पूर्व क्रिकेटर संजय जगदाले ने अपने कलेक्शन से दिया है.

ये भी पढे़ं- टीम इंडिया के कप्तान, फिर BCCI अध्यक्ष और अब बने हेड कोच, SA20 में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे सौरव गांगुली

दुनिया के दिग्गजों से जुड़ी चीजें

म्यूजियम का आकर्षण केवल भारतीय क्रिकेट तक सीमित नहीं है. यहां सर डॉन ब्रैडमेन और सचिन तेंदुलकर के ओरिजनल बैट रखे गए हैं. विराट कोहली की वह शर्ट भी है जिसे पहनकर उन्होंने इंदौर में 211 रन बनाए थे. शेन वार्न की शर्ट, सुरेश रैना का टूटा हुआ बैट और सौरव गांगुली व अनिल कुंबले द्वारा इस्तेमाल किए गए क्रिकेट गियर भी संग्रह का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली का 1979 एशेज सीरीज में इस्तेमाल एल्यूमीनियम बैट भी यहां रखा गया है, जिसकी वजह से बाद में आईसीसी को नियम बदलना पड़ा था. इसके अलावा 1986 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के टाई टेस्ट और 2001 के री-मैच में इस्तेमाल स्टंप का टुकड़ा भी यहां रखा गया है.

समय और टिकट दरें

क्रिकेट म्यूजियम के खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक रखा गया है और सोमवार को अवकाश रहेगा. 4 से 12 साल के बच्चों का टिकट 50 रुपए और 12 साल से अधिक उम्र के लोगों का टिकट 100 रुपए रखा है. यहां लैंडस्केपिंग से लेकर सौवेनियर शॉप तक सब कुछ मेटल के डिजाइन से तैयार किया गया है. एमपीसीए के वाइस प्रेसिडेंट रमणीक सलूजा का कहना है कि इस म्यूजियम का मकसद ज्यादा से ज्यादा ऐतिहासिक सामग्री को संजोना और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करना है.

ज़रूर पढ़ें