‘भुट्टा लेते जाइए सीएम साहब…’, महिला की आवाज सुनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रुकवाया काफिला, फोटो भी क्लिक करवाई

CM Mohan Yadav Viral Video: कुछ दिन पहले CM Mohan Yadav का ​बीच सड़क पर एक ठेले से फल खरीदते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. ऐसा ही एक और वीडियो CM के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट हुआ है, जो अब खूब वायरल हो रहा हैं.
Cm Mohan Yadav

भुट्टा खरीदते हुए सीएम माेहन यादव

CM Mohan Yadav Viral Video: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का एक और सादगी भरा वीडियो सामने आया हैं. सीएम बीच सड़क पर सारे प्रोटोकॉल तोड़ एक भुट्टे वाली की रेहड़ी से भुट्टा खरीदते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

बीच सड़क पर गाड़ी रोक खरीदा भुट्टा  

कुछ दिन पहले CM Mohan Yadav का ​बीच सड़क पर एक ठेले से फल खरीदते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. ऐसा ही एक और वीडियो CM के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट हुआ है, जो अब खूब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में CM बीच सड़क पर भुट्टे बेच रही एक महिला की रेहड़ी से भुट्टा खरीदते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने खुद पहले एक भुट्टा चुना और फिर छील कर महिला को सेकने को दिया.

दरअसल, रविवार को सीएम मोहन यादव का काफिला भदभदा पुल से गुजर रहा था. इसी दौरान एक महिला ने उन्हें देखकर कहा कि सीएम साहब भुट्टा लेते जाइए. इसके बाद उन्होंने काफिला रुकवाया और भुट्टे खरीदे.

बहनों और बच्चों के साथ खिचाई फोटो

वीडियो में आगे CM महिला की रेहड़ी पर लगे QR पर भुट्टे का पेमेंट करने के बाद सामान लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद लोग सीएम के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. सीएम ने भी बहनों और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और उनके साथ बात करते हुए दिखाई दिये.

‘यह पल आनंद की अनुभूति से सराबोर था’- सीएम

CM ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बारिश के मौसम में लोग अक्सर अपनी आजीविका के लिए भुट्टे का विक्रय रेहड़ी-पटरी और ठेले लगाकर करते हैं. यात्रा के दौरान बहना को भुट्टे का व्यवसाय करते देखा तो वहां रुक कर प्रोत्साहित किया और इसी दौरान बहनों और बच्चों के साथ फोटो खिंचवा कर आशीर्वाद लिया. यह पल आनंद की अनुभूति से सराबोर था.’

ये भी पढ़े: MP News: ‘एक तरफ नशामुक्ति का ढोंग, दूसरी तरफ भाजपा नेता खुद अवैध शराब के धंधे में लिप्त’, अरुण यादव ने BJP मंडल अध्यक्ष के पति का वीडियो शेयर किया

पहले भी इस तरह खरीदे थे फल

CM पहले भी बिना किसी भारी सुरक्षा या शोरगुल के 10 जुलाई की रात को अचानक न्यू मार्केट में आम लोगों के बीच पहुंच गए थे. उन्होंने ठेले वाले से फल खरीद कर उसके फलों का डिजिटल पेमेंट भी किया था. उन्होंने ठेले वालों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना था.  

ज़रूर पढ़ें