Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो पहनें गणपति के प्रिय रंग

Ganesh Chaturthi 2025: इस साल 27 अगस्त को बप्पा आ रहे हैं. साल भर उनके आने का लोगों को इंतजार रहता है. अगर आप भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन उनके प्रिय रंग के कपड़े पहनें.
Ganpati_puja_dress_color

भगवान गणेश

Ganesh Chaturthi: भगवान गणपति का लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी पर बप्पा का आगमन हो रहा है. वह 10 दिनों तक घर-घर और पंडालों पर विराजेंगे. उनकी कृपा पाने के लिए 10 दिनों तक पूजा होगी और अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाएंगे. बप्पा की कृपा पाने के लिए आप उनके स्वागत पर उनका प्रिय रंग पहनें, जिससे वह प्रसन्न हो जाएंगे. जानें उन रंगों के बारे में-

गणपति पूजा के दौरान पहनें इन रंगों के वस्त्र

पीला रंग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश का प्रिय रंग पीला है. उन्हें पीला रंग बहुत ज्यादा पसंद है. पीला रंग ज्ञान, आशीर्वाद और खुशी का प्रतीक माना जाता है. वहीं, भगवान गणेश भी ज्ञान और बुद्धि के देवता माने जाते हैं. यही वजह है कि गणपति जी की पूजा करने के दौरान या कोई भी नया काम शुरू करने से पहले पीले रंग के वस्त्र पहनने के लिए कहा जाता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि गणेश जी को पीले रंग का भोग भी लगाना चाहिए. ऐसे में आप उन्हें बेसन के लड्डू या फिर पीले मोदक का प्रसाद चढ़ा सकते हैं.

लाल रंग

लाल रंग भी भगवान गणेश का प्रिय माना जाता है. गणेश पूजा के दौरान लाल रंग पहनना भी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि गणेश जी भी अक्सर लाल रंग के वस्त्र ही पहनते हैं और इस रंग का फूल चढ़ाने से भी वह अति प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आप भगवान गणेश को खुश करने के लिए लाल रंग के कपड़े पहनने के साथ-साथ उन्हें गुड़हल का फूल अर्पित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Teej 2025: इस तीज घर पर बनाएं छत्तीसगढ़ की मशहूर मिठाइयां, बार-बार खाने का करेगा दिल

हरा रंग

गणेश जी को हरा रंग भी बहुत प्रिय है. मान्यता है कि बुधवार के दिन हरा रंग पहनकर गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से वह अति प्रसन्न होते हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को मनचाहा वर देते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी बुधवार को ही है. ऐसे में आप गणेश उत्सव के दौरान बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर गणेश जी की पूजा-आराधना करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. धर्म से जुड़ी किसी भी मान्यताओं और उपायों के अपनाने से पहले एक बार जानकार से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें- कौन हैं छत्तीसगढ़ के 5 सबसे बड़े रईस? लिस्ट में एक महिला भी हैं शामिल

ज़रूर पढ़ें