Gwalior: दहेज की डिमांड ना पूरी करने पर शरीर पर चिमटे से दागा, कोल्डड्रिंक में जहर देने का आरोप, युवती की हालत गंभीर
दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर दुल्हन को प्रताड़ित किया.
Gwalior: दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश ग्वालियर में भी दिल दहलाने वाली घटना आई सामने आई है. जहां लड़की के परिजनों ने 15 लाख रुपये की शादी की मगर दहेज लालचियों का पेट नहीं भरा. ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में नवविवाहिता सोनाली शर्मा को ससुराल वालों ने दहेज के नाम पर इतनी अमानवीय यातनाएं दीं कि वह अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.
दहेत में बुलेट ना देने पर दीं यातनाएं
महाराजपुर थाना इलाके में दीनदयाल नगर में रहने वाली सोनाली शर्मा की शादी आदित्य शर्मा से हुई थी. शादी में 15 लाख का दहेज दिया गया, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों का मन नहीं भरा. शादी के बाद लड़की से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की गई. जब मायके वालों ने मना किया तो सोनाली को गर्म चिमटे से शरीर पर दागा गया. हैवानियत यहीं नहीं रुकी. पति, सास-ससुर और ननद ने मिलकर सोनाली को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाया. जहर पिलाने के बाद सोनाली की हालत बिगड़ गई. उसने खुद अपनी मां को फोन करके पूरी घटना बताई. परिवार ने पहुंचकर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार ना होने पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनाली जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
घटना के बाद से सभी आरोपी ससुराल वाले फरार हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष से चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.