MP News: रीवा में गणेशोत्सव की अद्भुत झलक, सुपारी से बन रही भगवान गणपति की प्रतिमाएं

MP News: MP News: कुंदेर परिवार के सदस्य ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ी सुपारी से बने खिलौने और मूर्तियां तैयार कर रही है. देश का एक मात्र स्थान रीवा है जहां सुपारी से बने खिलौने और प्रतिमाएं तैयार किए जाते हैं
Ganesh idol made from betel nut

सुपाड़ी से बनी हुई गणेश कि मूर्ति

MP News: गणेश उत्सव हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. देश भर में गणेश उत्सव कि तैयारियां बड़े धूमधाम से की जा रही है. हर जगह अलग-अलग तरह के गणपति की मूर्तियों से सजी हुई दुकान मिल जाती हैं. कहीं मिट्टी के बने हुए भगवान गणेश तो कहीं विशेष आकृति वाली प्रतिमाएं दिखाई देती हैं. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुंदेर परिवार द्वारा सुपारी की प्रतिमाओं को तैयार किया है. कुंदेर परिवार तीन पीढ़ियों से सुपारी से बने खिलौने और मूर्तियां बनाने का काम कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुपारी के खिलौने भेंट किए गए थे.

रीवा में तैयार किए जाते हैं सुपारी के प्रतिमाएं

देश भर में गणेश चतुर्थी कि तैयारियां कि जा रही हैं. हर जगह अलग-अलग तरह के गणेश की मूर्तियों से सजी हुई दुकान मिल जाती हैं कहीं मिट्टी के बने हुए गणेश तो कहीं प्लास्टर ऑफ पेरिस की, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुंदेर परिवार द्वारा सुपारी के बने मूर्तियां तैयार किया गया है. कुंदेर परिवार के सदस्य ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ी सुपारी से बने खिलौने और मूर्तियां तैयार कर रही है. देश का एक मात्र स्थान रीवा है जहां सुपारी से बने खिलौने और प्रतिमाएं तैयार किए जाते हैं.

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

इसके लिए कुंदेर परिवार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. कुंदेर परिवार के सदस्य ने बताया कि सुपारी के बने हुए प्रतिमा को विसर्जित नहीं किया जाता है.आगे उन्होंने बताया कि इसकी मांग मार्केट में खूब है लोग पहले से ही एडवांश बुकिंग कराते हैं. मूर्ति कि कीमत 500 से शुरू होकर 2000 रुपये तक होती है.

यह भी पढ़ें Ambikapur: यूरिया की काला बाजारी का भंडाफोड़, लेकिन माफियाओं पर मेहरबान अफसर, कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया गया भेंट

साल 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रीवा आई थीं. उस दौरान उन्हें सुपारी के खिलौने भेंट किए गए थे. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड आफ डायरेक्टर के पैनल में सुपारी के खिलौने बनाने वाले रामसिया कुंदेर को भी शामिल किया था.

ज़रूर पढ़ें