MP News: ‘मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं ज्यादा शराब’, जीतू पटवारी का विवादित बयान, कहा- लाडली बहन ही सबसे ज्यादा नशा कर रहीं
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)
MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों यदि आपका बेटा बेरोजगार है, आपका बेटा आपके घर में शराब पीकर आ रहा है तो मैं 100 फीसदी दावे के साथ कह रहा हूं कि इसके लिए बीजेपी, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव जिम्मेदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें तमगा मिला है कि देश में कहीं महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं तो मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं. ये समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने प्रदेश का ऐसा हाल कर दिया है.
‘सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं’
मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि अब तो पंजाब भी नहीं बचा. मध्य प्रदेश से जितना ड्रग्स का कारोबार होता है, उतना और किसी राज्य से नहीं होता है. हमारे मुख्यमंत्री ने ये कभी प्रयास नहीं किया कि कैसे नशे से निजात दिलाने के लिए क्या करें? हमारी बहनें नशा करने लगीं, हमारी बेटियां नशा करने लगीं. उन्होंने आगे कहा कि लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया, आज देश में सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं. कैसा प्रदेश बना दिया, इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अर्चना के बाद अब इंदौर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी, 2 दिन से कुछ पता नहीं, घर पर छोड़ गई फोन
‘जीतू पटवारी को माफी मांगनी होगी’
हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहले भी प्रदेश की बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं, जिसके लिए आपने माफी मांगी थी. हाल ही में आप राहुल गांधी से मिलकर आए हैं तो स्वाभाविक है कि आपके विचार बदल गए हैं. आज संपूर्ण प्रदेश में, देश में माताएं, बेटियां और बहनें आज हरतालिका तीज मना रही है. वे मनोकामना कर रही हैं और प्रार्थना कर रही हैं. मध्य प्रदेश की 9 करोड़ आबादी में से 4 करोड़ बहन-बेटियां हैं, जीतू पटवारी ने अपमानित करने का काम किया है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि जीतू पटवारी लाडली बहनों को नशेड़ी कह रहे हैं, जीतू पटवारी और कांग्रेस को माफी मांगनी होगी.