‘MP की बहन-बेटियों को बदनाम करने पर प्रियंका गांधी मूकदर्शक बनी हैं’, जीतू पटवारी के शराब पीने वाले बयान पर भड़के विश्वास सारंग
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और PCC चीफ जीतू पटवारी.
MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने वाले बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने जीतू पटवारी पर पलटवार किया है. विश्वास सारंग ने कहा, ‘मध्य प्रदेश की बहन-बेटियों को इस तरह बदनाम करना बहुत आपत्तिजनक है. प्रियंका गांधी जो कहती थीं लड़की हूं, लड़ सकती हूं. अब वो कहां हैं. जब जीतू पटवारी इस तरह महिलाओं को अपमान कर रहे हैं तो वो मूकदर्शक बनी हुई हैं. क्या यही कांग्रेस की संस्कृति है.’
‘जीतू पटवारी क्या आंकड़े इटली से लेकर आए हैं’
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘कांग्रेस ने हर समय महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न किया है. इस तरह सम्पूर्ण महिला वर्ग को शराब से जोड़ना और मध्य प्रदेश को बदनाम करना आपत्तिजनक और खेदपूर्ण भी है. कांग्रेस को जीतू पटवारी के इस बयान का खंडन करना चाहिए. प्रियंका और सोनिया गांधी को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं आता तो यह माना जाएगा कि यह कांग्रेस की मूल संस्कृति है. क्या जीतू पटवारी इस तरह के आंकड़े इटली से लेकर आए थे. यह संपूर्ण महिला वर्ग का अपमान है’
जीतू पटवारी ने दिया विवादित बयान
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों यदि आपका बेटा बेरोजगार है, आपका बेटा आपके घर में शराब पीकर आ रहा है तो मैं 100 फीसदी दावे के साथ कह रहा हूं कि इसके लिए बीजेपी, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव जिम्मेदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें तमगा मिला है कि देश में कहीं महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं तो मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं. ये समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने प्रदेश का ऐसा हाल कर दिया है.
ये भी पढे़ं: Bhopal Metro: भोपाल में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, जानें कब हो सकता है लो लोड ट्रायल
‘सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं’
मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि अब तो पंजाब भी नहीं बचा. मध्य प्रदेश से जितना ड्रग्स का कारोबार होता है, उतना और किसी राज्य से नहीं होता है. हमारे मुख्यमंत्री ने ये कभी प्रयास नहीं किया कि कैसे नशे से निजात दिलाने के लिए क्या करें? हमारी बहनें नशा करने लगीं, हमारी बेटियां नशा करने लगीं. उन्होंने आगे कहा कि लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया, आज देश में सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं. कैसा प्रदेश बना दिया, इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए.