इंदौर में अर्चना तिवारी जैसा मामला, लापता हुई श्रद्धा तिवारी, 60 घंटों बाद CCTV फुटेज में आई नजर
लापता श्रद्धा तिवारी
Indore News: इंदौर शहर से एक और गुमशुदगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गुजराती कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा श्रद्धा तिवारी पिछले दो दिनों से लापता है. खास बात यह है कि वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई और अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ गई. इसके बाद से परिवार और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
घर से निकली और लौटी नहीं
श्रद्धा के पिता ने बताया कि शनिवार दोपहर रोज़ की तरह परिवार के साथ भोजन करने के बाद वह पढ़ाई कर रही थी. श्रद्धा की मां थोड़ी देर के लिए सो गईं. उसी दौरान श्रद्धा चुपचाप बिना किसी को बताए घर से निकल गई. जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. अगले दिन भी बेटी घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने एमआईजी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सामने आया सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में श्रद्धा लाल टी-शर्ट पहने पैदल चलते हुए दिखाई दी. कैमरे में वह लोटस से विजय नगर की ओर जाती नज़र आई. पुलिस का कहना है कि तकनीकी जांच और फुटेज की मदद से उसके मूवमेंट को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है.
#BreakingNews : अर्चना तिवारी के बाद अब श्रद्धा तिवारी लापता, मोबाइल घर पर ही मिला #IndoreNews #MissingGirl #ShraddhaTiwari #ArchanaTiwari #IndoreUpdate #BreakingNews #MPNews pic.twitter.com/Ff7xKSArps
— Vistaar News (@VistaarNews) August 26, 2025
ये भी पढे़ं- अर्चना तिवारी के मुहंबोले भाई पहुंचे पुलिस स्टेशन, 51 हजार पुलिस को सौंपा, पता लगाने वाले के लिए इनाम की घोषणा की थी
परिवार ने क्या कहा
श्रद्धा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी आगे की पढ़ाई को लेकर गंभीर थी और उस पर किसी भी तरह का पारिवारिक दबाव नहीं था. उन्होंने बताया कि श्रद्धा का फोन घर पर ही मिला है और वह पैसे भी साथ नहीं लेकर गई. पिता ने पुलिस पर विश्वास जताया है और कहा है कि जल्द ही पुलिस उनकी बेटी को सुरक्षित ढूंढ निकालेगी. फिलहाल, श्रद्धा को लापता हुए 60 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. पुलिस और परिजन उसकी तलाश में लगे हैं पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
कुछ दिनों पहले हुई थी अर्चना लापता
यह मामला इस समय और चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि कटनी निवासी अधिवक्ता अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का मामला कुछ दिनों पहले ही सामने आया था. अर्चना 7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इंदौर से कटनी के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते में भोपाल स्टेशन से अचानक लापता हो गईं. इसके बाद यह मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गया था. पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकलां इलाके, नेपाल बॉर्डर के पास से सकुशल बरामद किया था.