ट्रंप के एक ऑर्डर से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के 5.63 लाख करोड़ स्वाहा!
प्रतीकात्मक तस्वीर
Indian Stock Market: 26 अगस्त 2025 का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए एक काले दिन की तरह साबित हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने भारतीय निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया, और देखते ही देखते 5.63 लाख करोड़ रुपये पानी में बह गए.
कैसे मचा यह बवाल?
बात यह है कि अमेरिका ने भारत के कुछ खास निर्यातों पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. यानी अब भारतीय सामानों को अमेरिका में बेचने पर दोगुना टैक्स लगेगा. इस खबर ने उन कंपनियों के शेयरों को सबसे ज्यादा झटका दिया जो अमेरिका में कारोबार करती हैं, खासकर फार्मा और स्टील सेक्टर की कंपनियां.
धराशायी हुए शेयर
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2% से ज्यादा गिरे. सन फार्मा और टाटा स्टील जैसे बड़े नाम भी 3% से ज्यादा लुढ़क गए. इसके अलावा, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे बड़े फाइनेंशियल शेयरों में भी 1% से ज्यादा की गिरावट दिखी. सिर्फ बड़े शेयर ही नहीं, पूरा बाजार ही लाल निशान में डूब गया. सेंसेक्स 849 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 255 अंकों से ज्यादा नीचे चला गया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मनमानी! लगाया 25% एक्स्ट्रा टैरिफ, ऐसे करारा जवाब दे सकता है भारत
क्या सिर्फ यही वजह थी?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ ट्रंप का ऑर्डर ही एकमात्र कारण नहीं था. कुछ और वजहें भी थीं जिन्होंने आग में घी का काम किया. दरअसल, विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. अगस्त के महीने में अब तक वे करीब 20,000 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.
इसके अलावा भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा है, जिससे आयात महंगा हो जाता है और कंपनियों का मुनाफा घटता है. कच्चे तेल के दाम बढ़ने से कंपनियों की लागत बढ़ रही है, जिससे उनके मुनाफे पर दबाव बढ़ रहा है.
पिछले हफ्ते बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जिसका फायदा उठाते हुए निवेशकों ने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया, जिससे बाजार में गिरावट आ गई. कुल मिलाकर, ट्रंप के एक फैसले ने भारतीय बाजार में एक बड़ा भूचाल ला दिया, जिसने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. देखना यह है कि क्या आने वाले दिनों में बाजार वापसी कर पाता है या नहीं.