MP News: इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा ने किया जीतू पटवारी और राहुल गांधी का पुतला दहन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर गरमाई सियासत

MP News: इंदौर में भाजपा महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी और राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया. पटवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान तथ्यों पर आधारित है और बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है.
Mahila Morcha

पुतला द‍हन

MP News: इंदौर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. महिला कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा चौराहे पर पटवारी और राहुल गांधी का पुतला लाकर पहले उस पर कालिख पोती, फिर लाठी-डंडों से पीटा और अंत में उसे जलाकर विरोध जताया. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ता लगातार ” जीतू पटवारी मुर्दाबाद” के नारे लगाती रहीं.

जीतू पटवारी ने दिया था विवादित बयान

दरअसल, पटवारी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अगर किसी का बेटा बेरोजगार है और घर आकर शराब पीता है, तो इसके लिए पूरी तरह से बीजेपी जिम्मेदार है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों की वजह से प्रदेश में यह हालात बने हैं.

पटवारी ने आगे कहा कि हमारे लिए यह शर्म कि बात है की देश में अगर कहीं महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं तो वह मध्य प्रदेश की महिलाएं हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में नशे का कारोबार इतना बढ़ गया है कि अब पंजाब भी पीछे छूट गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी इस पर रोक लगाने की गंभीर कोशिश नहीं की. हमारी बहनें और बेटियां नशे की चपेट में आ रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ लाडली बहना योजना के नाम पर वोट बटोरने में लगी है.

ये भी पढे़ं- लाडली बहनों को लेकर जीतू पटवारी के बयान पर घमासान, सीएम बोले– महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं, अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी ने पटवारी के इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कड़ा विरोध किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे समाज की महिलाओं को बदनाम करने का काम किया है. बीजेपी नेताओं ने यह भी कहा कि पटवारी का बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है और जनता इस अपमान का जवाब देगी. वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इस बयान पर जीतू पटवारी के माफी मांगने की मांग कि है और कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले नेताओं को पद से हटा देना चाहिए.

जीतू पटवारी ने बयान पर दी सफाई

बढ़ते विवाद के बीच जीतू पटवारी ने सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि उनका बयान तथ्यों और सरकारी आंकड़ों पर आधारित है, जो पहले से ही सार्वजनिक हैं. पटवारी ने कहा कि बहनों का सम्मान करना हम सबका दायित्‍व है, लेकिन बीजेपी जो गलत कर रही है उसका जवाब देना भी जरूरी है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि प्रदेश में वोट चोरी कर सरकार बनाई गई है और अब लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए हंगामा किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें