वडोदरा में गणेशोत्सव से पहले बवाल, बप्पा पर अंडे फेंकने वालों की पुलिस ने निकाली परेड, याद दिलाया छठी का दूध!

Vadodara Egg Throwing Incident: पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. पुलिस ने इन आरोपियों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. बुधवार को पानीगेट इलाके में पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला.
Vadodara Ganeshotsav

आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

Vadodara Ganeshotsav: गुजरात के वडोदरा में गणेशोत्सव के दौरान जमकर बवाल हुआ. दरअसल, कुछ शरारती तत्वों ने गणपति के जुलूस पर अंडे फेंके, जिनमें से कुछ अंडे भगवान गणेश की मूर्ति पर भी जा गिरे. इस घटना से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं और शहर में तनाव का माहौल बन गया. लेकिन वडोदरा पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया कि हर तरफ तारीफ हो रही है.

क्या है पूरा मामला?

सोमवार की रात वडोदरा के सिटी विस्तार इलाके में गणेश चतुर्थी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने शरारत की और गणपति के जुलूस पर अंडे फेंक दिए. यह हरकत इतनी निंदनीय थी कि कुछ अंडे गणपति की मूर्ति पर भी लगे. इससे लोगों में गुस्सा भड़क गया. खबर फैलते ही वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने फौरन सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

पुलिस का तगड़ा एक्शन

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. पुलिस ने इन आरोपियों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. बुधवार को पानीगेट इलाके में पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. रस्सी से बंधे हाथों और घुटनों पर बैठकर आरोपियों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. यह जुलूस उस जगह से शुरू हुआ, जहां अंडे फेंके गए थे, ताकि लोगों को संदेश जाए कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: “अगर सम्मान नहीं, तो गठबंधन नहीं”, BJP को ऐसे क्यों धमका रहे हैं संजय निषाद? समझिए सियासी ‘खेल’

संवेदनशील इलाका है पानीगेट

पानीगेट, वडोदरा का एक संवेदनशील इलाका है. इस जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सिटी पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे. डीसीपी क्राइम हिमांशु वर्मा ने बताया कि यह जुलूस घटना की जांच और रीकंस्ट्रक्शन का हिस्सा था. जब उनसे पूछा गया कि आखिर अंडे क्यों फेंके गए, तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच अभी जारी है. वडोदरा में गणेशोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और पुलिस की मंजूरी के बाद शहर में करीब 1300 जगहों पर गणपति की स्थापना की गई है.

ज़रूर पढ़ें