Vande Bharat: भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत में बढ़ेंगे 4 कोच, लखनऊ और पटना के लिए भी जल्द दौड़ेगी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat: राजधानी से दिल्ली की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की तैयारी हो रही है. सीटों की भारी मांग और रोजाना फुल रहने वाली बुकिंग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस पर सकारात्मक संकेत दिए हैं.
रोजाना फुल रहने लगी सीटें
रेलवे बोर्ड ने हाल ही में वंदे भारत की ऑक्यूपेंसी और डिमांड पर जोन और मंडलों से रिपोर्ट मांगी थी. इसमें भोपाल मंडल ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. यही कारण है कि ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया.
16 की जगह 20 कोच
फिलहाल वंदे भारत 16 कोच की है, जिनमें 14 चेयरकार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं. इसमें कुल 1128 सीटें हैं और लगभग हर दिन यह पूरी भर जाती हैं. प्रस्ताव पास होने के बाद ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिनमें 16 चेयरकार और 4 एग्जीक्यूटिव क्लास रहेंगे. यानी यात्रियों को अब रोजाना 1560 सीटें मिलेंगी, जो अभी से 432 ज्यादा होंगी.
ये भी पढे़ं- Bhopal Metro: भोपाल में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, जानें कब हो सकता है लो लोड ट्रायल
ऑक्यूपेंसी का आंकड़ा
ट्रेन नंबर 20171 (रानी कमलापति से निजामुद्दीन) की ऑक्यूपेंसी 94% है, जबकि ट्रेन नंबर 20172 (निजामुद्दीन से रानी कमलापति) की ऑक्यूपेंसी 112% तक पहुंच चुकी है. भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया का कहना है कि यह भोपाल की सबसे पॉपुलर ट्रेन है और बढ़ती मांग को देखते हुए जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा मिल जाएगी.
लखनऊ और पटना के लिए भी तैयारी
यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी यह है कि भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए भी वंदे भारत ट्रेनों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अनुमान है कि दिसंबर 2025 तक दोनों रूटों पर ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. भोपाल-लखनऊ वंदे भारत पूरी तरह डे-रन सेवा पर आधारित होगी और इसमें चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा रहेगी. वहीं भोपाल-पटना वंदे भारत देश की शुरुआती ट्रेनों में होगी जिसमें स्लीपर कोच भी होंगे. इसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी की बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी.