‘उनकी रात की ही उतरी नहीं होगी’, लाडली बहना पर बयान को लेकर CM मोहन यादव का जीतू पटवारी पर तंज, बोले- ऐसे कांग्रेस नेताओं को डूब मरना चाहिए…

MP News: मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमारे समाज और देश में महिलाओं और बेटियां का सम्मान किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए लखपति ड्रोन जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं
cm_mohan_yadav

CM मोहन यादव

MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस नेताओं के लाडली बहना पर दिए बयान को लेकर सीएम मोहन यादव ने निशाना साधा है. उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बहन-बेटियों का अपमान करते हैं, पता नहीं कौन-सी मति मारी गई है.

‘हम लाडली बहनों का सम्मान करते हैं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हमारे समाज और देश में महिलाओं और बेटियां का सम्मान किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए लखपति ड्रोन जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं. लोकसभा और राज्यसभा के माध्यम से भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है. पीएम के आदेश से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है, चुनाव के पहले हमने कहा था कि ये योजना चलती रहेगी.

उन्होंने आगे कहा कि लाडली बहना योजना के तहत हम 3 हजार रुपये देंगे. गत वर्ष हमने 1250 रुपये दिए थे. इस बार सावन के महीने में 250 रुपये अतिरिक्त दिए थे. इस साल दीवाली के बाद भाई दूज से हम बहनों को 1500 रुपये देंगे, यही हमारी भावना है. ये महिलाओं और बहनों के प्रति सम्मान है.

‘जितनी बुद्धि, उतनी बात करते हैं’

सीएम मोहन यादव ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बहन-बेटियों का अपमान करते हैं, पता नहीं कौन-सी मति मारी गई है. कैसा-कैसा बोलते हैं? कोई कहता है कि लाडली बहना को बोरे में बंद करके फेंक देंगे. तुम्हारे काका जी का राज है? ऐसा कैसे कर दोगे, लेकिन कोई कहता है कि लाडली बहनों को पैसा मिल गया तो दारू पीती हैं. शर्म आना चाहिए, डूब मरना चाहिए, अगर तुम ऐसी बात करते हो. माफी मांगना चाहिए.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में झाड़-फूंक: तड़पती रही गर्भवती लेकिन तांत्रिक पढ़ता रहा मंत्र, काट दी चोटी, VIDEO वायरल

उन्होंने आगे कहा कि बहन-बेटियों का अपमान प्रदेश सहन करने वाला नहीं है. ये बात सहन नहीं कर सकते हैं. पता नहीं कहां से आंकड़े लेकर आ गए. रात की उतरी नहीं होगी. पता नहीं भगवान जाने किसके लिए कह रहे. जितनी बुद्धि, उतनी बात करते हैं.

लाडली बहनों को लेकर जीतू पटवारी ने क्या कहा?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था कि अब तो पंजाब भी नहीं बचा. मध्य प्रदेश से जितना ड्रग्स का कारोबार होता है, उतना और किसी राज्य से नहीं होता है. हमारे मुख्यमंत्री ने ये कभी प्रयास नहीं किया कि कैसे नशे से निजात दिलाने के लिए क्या करें? हमारी बहनें नशा करने लगीं, हमारी बेटियां नशा करने लगीं. उन्होंने आगे कहा कि लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया, आज देश में सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं. कैसा प्रदेश बना दिया, इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए.

बयान पर जीतू पटवारी ने दी थी सफाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विस्तार न्यूज से बातचीत में अपने बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि यह मेरा डेटा नहीं है, यह प्रदेश सरकार और देश की सरकारी एजेंसियों का डेटा है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की खपत होती है. महिलाओं के शराब पीने के लिए एक नहीं, बल्कि 100 अहाते बनाए गए हैं, जहां महिलाएं बैठकर शराब पी सकती हैं. प्रदेश में वैध और अवैध दोनों तरीकों से नशे की खपत बढ़ रही है. जब से मोहन यादव जी की सरकार बनी है, तब से ड्रग्स का कारोबार बढ़ गया है. मैं विपक्ष का नेता हूं और सरकार से सवाल करना मेरा काम है.”

पटवारी ने आगे कहा कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ कोई विवादित बयान नहीं दिया है. कहा, ‘मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा, मैंने बिल्कुल सही बयान दिया है.’

ज़रूर पढ़ें