जीतू पटवारी ने एमपी की महिलाओं को बताया था ‘नशेड़ी’, देखिए शराब पीने के मामले में कितने नंबर पर है मध्य प्रदेश

MP News: जीतू पटवारी ने दावा किया था कि एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. इसके दावा के उलट साल 2021 की नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट कुछ और ही कहती है. इस लिस्ट में अरुणाचल सबसे ऊपर है
National Family Health Survey, women of MP are at 8th place in terms of maximum alcohol consumption

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.उन्होंने कहा था कि लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया, आज देश में सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं. कैसा प्रदेश बना दिया, इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए. महिलाओं के शराब सेवन को लेकर नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 रिपोर्ट जारी सामने आई है.

सबसे ऊपर अरुणाचल, एमपी 8वें स्थान पर

जीतू पटवारी ने दावा किया था कि एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. इसके दावा के उलट साल 2021 की नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट कुछ और ही कहती है. इस लिस्ट में अरुणाचल सबसे ऊपर है. प्रदेश की 17.8 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. वहीं, सिक्किम 14.8 फीसदी के साथ दूसरे, असम 5.5 प्रतिशत के साथ तीसरे, तेलंगाना 4.9 प्रतिशत के साथ चौथे, गोवा 4.8 फीसदी के साथ पांचवें, त्रिपुरा 4.3 प्रतिशत के साथ छठवें, लद्दाख 3.6 फीसदी के साथ सातवें और मध्य प्रदेश 0.4 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि जीतू पटवारी का दावा पूरी तरह झूठा है.

जीतू पटवारी ने क्या कहा था?

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पंजाब भी नहीं बचा, एमपी से जितना ड्रग्स का कारोबार होता है, उतना और किसी राज्य से नहीं होता है. हमारे सीएम ने ये कभी प्रयास नहीं किया कि कैसे नशे से निजात दिलाने के लिए क्या करें? हमारी बहनें नशा करने लगीं हैं, हमारी बेटियां नशा करने लगी हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया, आज देश में सबसे ज्यादा नशा एमपी की महिलाएं कर रही हैं. ये कैसा प्रदेश बना दिया, इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ‘उनकी रात की ही उतरी नहीं होगी’, लाडली बहना पर बयान को लेकर CM मोहन यादव का जीतू पटवारी पर तंज, बोले- ऐसे कांग्रेस नेताओं को डूब मरना चाहिए…

सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना

उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बहन-बेटियों का अपमान करते हैं, पता नहीं कौन-सी मति मारी गई है. कैसा-कैसा बोलते हैं? कोई कहता है कि लाडली बहना को बोरे में बंद करके फेंक देंगे. तुम्हारे काका जी का राज है? ऐसा कैसे कर दोगे, लेकिन कोई कहता है कि लाडली बहनों को पैसा मिल गया तो दारू पीती हैं. शर्म आना चाहिए, डूब मरना चाहिए, अगर तुम ऐसी बात करते हो. माफी मांगना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें