‘तीज के दिन आपकी मां-बहनें पीती हैं दारू’, जीतू पटवारी के बाद अब एक और कांग्रेस नेता का महिलाओं को लेकर भद्दा कमेंट, FIR दर्ज
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाई.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने वाले विवादित बयान के बाद बयानबाजी का दौरा जारी है. जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने सोशल मीडिया पर महिलाओं को लेकर भद्दा कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर बहस के दौरान शाबान मंसूरी ने एक व्यक्ति की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तीज के दिन तुम्हारी मां-बहन शराब पीती हैं.’
BJP ने FIR दर्ज करवाई
वहीं कांग्रेस नेता शाबान मंसूरी की भद्दी टिप्पणी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने घमापुर थाना में जाकर शाबान मंसूरी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
‘सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं’
मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि अब तो पंजाब भी नहीं बचा. मध्य प्रदेश से जितना ड्रग्स का कारोबार होता है, उतना और किसी राज्य से नहीं होता है. हमारे मुख्यमंत्री ने ये कभी प्रयास नहीं किया कि कैसे नशे से निजात दिलाने के लिए क्या करें? हमारी बहनें नशा करने लगीं, हमारी बेटियां नशा करने लगीं. उन्होंने आगे कहा कि लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिया, आज देश में सबसे ज्यादा नशा मध्य प्रदेश की महिलाएं कर रही हैं. कैसा प्रदेश बना दिया, इस पर बीजेपी को विचार करना चाहिए.
जीतू पटवारी के बयान के बाद सियासत गरमाई
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की महिलाओं को लेकर कहा था कि एमपी की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं. इसी बयान पर सीएम मोहन यादव ने कहा था कि कांग्रेस प्रदेश की बहन-बेटियों का अपमान कर रही है. वो कहते हैं कि लाडली बहनों को पैसा मिल गया तो दारू पीती हैं. शर्म आना चाहिए, डूब मरना चाहिए, अगर तुम ऐसी बात करते हो. माफी मांगना चाहिए